राजनांदगांव
साल के पहले दिन पत्नी हुई थी हादसे में जख्मी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। राजनांदगांव जिले के छुरिया इलाके के रहने वाले एक युवक की उस वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई, जब वह साल के पहले दिन सड़क हादसे में जख्मी हुई पत्नी को देखने राजनंादगांव जाने निकला था। घटना 2 जनवरी की है। चिचोला चौकी पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया क्षेत्र के पर्रामटोला के रहने वाले शोभित शुक्रवार को अपनी मोटर साइकिल से घायल पत्नी को देखने के लिए राजनंादगांव निकला था, लेकिन अचानक भरकाटोला पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शोभित चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में बाइक में पीछे बैठे श्यामलाल नामक व्यक्ति जख्मी हो गया। उसे राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, नए वर्ष के आगाज के दिन 01 जनवरी की रात लगभग 7.30 बजे छुरिया पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साइकिल के आपसी भिड़ंत में शोभित चंद्रवंशी की पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस घटना में पत्नी भारती चंद्रवंशी को घायल हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस घटना की खबर सुनकर उसका पति शोभित चंद्रवंशी मोटर साइकिल से अगले दिन यानी 2 जनवरी को बाइक से निकला और वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


