‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। युगांतर कॅप बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे खेला गया। अंडर 17 के छात्र वर्ग में कृष्णा पटेल युगांतर पब्लिक स्कूल विजेता, मन्नत साहू युगांतर पब्लिक स्कूल उप विजेता, अथान्क जोशी वाइडनर मेमोरियल तृतीय स्थान पर रहे।
/0258अंडर 19 में शिवम टावरी एनपीएस विजेता, देवांग बान्ठिया युगांतर पब्लिक स्कूल उप विजेता, पार्थ अग्रवाल एनबीआईएस तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 17 में भूमि वर्मा वाइडनर मेमोरियल विजेता, निर्वी बरडिया युगांतर पब्लिक स्कूल उप विजेता, कृति शर्मा एनपीएस तृतीय स्थान पर रही। अंडर 19 में चार्वी चन्द्राकर आरकेसी विजेता, निकिता तिवारी युगांतर पब्लिक स्कूल उप विजेता, अवनि खंडेलवाल एनपीएस, दीक्षा वर्मा केवीएस तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन के ग्रुप गेम में युगांतर पब्लिक स्कूल और गायत्री स्कूल के रोचक फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें युगांतर पब्लिक स्कूल विजेता रहा और युगांतर कॅप अपने नाम किया।
अंडर 11 के छात्र वर्ग में नमन पटेल युगांतर पब्लिक स्कूल विजेता, प्रणय पारधी युगांतर पब्लिक स्कूल उप विजेता, सौभाग्य मुखर्जी केवीएस तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 में अविघ्न मेश्राम एनपीएस विजेता, शुभ जैन एनपीएस उप विजेता, वेदांत लिघड़े तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग के अंडर 11 में आद्या कश्यप एनपीएस विजेता, खुशी डाकलिया उप विजेता, अन्वी चोपड़ा युगांतर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 में आकृति माहेश्वरी वाइडनर मेमोरियल विजेता, आद्या झा वाइडनर मेमोरियल उप विजेता, मिष्ठी मानिकपुरी वाइडनर मेमोरियल, वृष्टि आर्या एनपीएस तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 के डबल्स के फाइनल मैच में रेहाव मखानी, ओजस बाफना तथा अंडर 19 के डबल्स के फाइनल मैच में गौरव ठाकुर, यज्ञान्श पात्रा विजेता रहे। इस दौरान नगर भर की लगभग बारह स्कूलों की टीमों की बीच खिताब के लिए जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
फाइनल मैच के बाद समापन समारोह विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, कुणाल शर्मा, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस दौरान निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि युगांतर विगत कई वर्षो से विविध खेल की प्रतिस्पर्धा कराकर नित् नई प्रतिभाओं का सामने लाने का प्रयास कर रहा है। खेल ही संस्थाओं को जोडऩे अद्वितीय प्रयास करता है। प्रबंधन इस तरह के आयोजन के जरिये संस्कारधानी में नई ऊर्जा पल्लवित करने का प्रयास कर रहा है।
इस दौरान बेस्ट प्लेयर शिवम टावरी एनपीएस, आकृति चंदेल युगांतर पब्लिक स्कूल, बेस्ट स्मेशर यज्ञान्श पात्रा युगांतर पब्लिक स्कूल, आकृति माहेश्वरी वाइडनर मेमोरियल, प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट देवांग बान्ठिया, निकिता टावरी युगांतर पब्लिक स्कूल रहे। टूर्नामेंट के ऑफिशियल हेमंत पाण्डे, संजय लिचड़े, नुपूर पाण्डे का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में अखिलेश मिश्रा, डेनियल फ्रांसिस, मोहन राव, मोद कुमार, दिग्विजय श्रीवास्तव, एन बावने ने अविस्मरणीय सहयोग प्रदान किया। जिनका विद्यालय के बैडमिंटन कोच नन्द किशोर राणा ने आभार माना।