नांदगांव पुलिस ने आदतन अपराधियों पर कसा नकेल, 10 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। लंबे समय बाद राजनांदगांव पुलिस की आदतन बदमाशों के इलाकों में धमक सुनाई पड़ी है। दो दिन पहले पूरी रात पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के घरों में धावा बोलकर गैरकानूनी धंधों और अपराध से दूर रहने के लिए सख्ती भरे लहजे में चेताया है।
एएसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में गुंडे-बदमाशों के घरों में जवानों ने न सिर्फ उनके घरों में मौजूदगी को लेकर जमीनी हकीकत देखी, बल्कि उन्हें शहर की सुकुन-शांति में खलल पैदा करने पर सीधे तौर पर हडक़ाया। पुलिस कप्तान बदलते ही राजनंादगांव पुलिस के तेवर काफी सख्त हो गए हैं। शहर के कई ऐसी बस्तियां हैं, जहां खुलेआम अपराधी बेखौफ अंदाज में डर और आतंक फैलाते रहे हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात को पुलिस ने गश्त करते हुए आदतन बदमाशों को चेताया। वहीं 10 गुंडे-बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शहर के डबरीपारा, कुआं चौक, नंदई, चौखडिय़ापारा, इंदिरा नगर, बांसपाई पारा, सागरपारा, ब्राम्हणपारा, प्रभातनगर, बंगालीचाल, शिकारीपारा, शिवनगर एवं पेड्री तथा रेवाडीह इलाकों में गश्त कर बदमाशों को घर से सोते हुए उठाया। पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों को सम्हलकर चलने और पुलिस के रास्ते में नहीं आने की हिदायत दी। इस दौरान पुलिस ने कुछ बदमाशों को शांति भंग करने की आशंका चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर 100 जवानों की अलग-अलग टीम लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा बंदोबस्त को सख्त बनाने के लिए डटी रहेगी।