राजनांदगांव

महापौर ने रेवाडीह वार्ड का निरीक्षण किया
04-Jan-2026 8:55 PM
महापौर ने रेवाडीह वार्ड का निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
वार्ड निरीक्षण की कडी में महापौर मधुसूदन यादव सुबह ग्रामीण वार्ड रेवाडीह का निरीक्षण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर मूलभूत सुविधा के संबंध मेें चर्चा किए। उन्होंने कांजी हाउस का जायजा लेकर मवेशियों के लिए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
वार्डो में जाकर वार्डवासियों से मुलाकात करने एवं उनसे मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेने की कडी में महापौर आज सुबह रेवाहीह पहुॅच वार्डवासियों से रूबरू हो उनसे मूलभूत सुविधा के संबंध में चर्चा किए। नागरिकों ने कहा कि कांजी हाउस रोड में नाली नही होने कारण पानी निकासी की समस्या आ रही है, पानी निकासी के लिए नाली बनाने की आवश्यकता है, इसके अलावा साफ सफाई कराने एवं मेन रोड से फरहद चौक तक पर्याप्त विद्युत खम्भा नही होने के कारण अंधेरा रहता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। महापौर श्री यादव ने कहा कि निगम में प्रक्रिया कर नाली निर्माण जल्द कराया जावेगा। इसके अलावा विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने प्राथमिकता दी जावेगी। उन्होंंने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से सफाई व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण वार्ड में संक्रामक बीमारी न फैले।  
श्री यादव रेवाडीह कांजी हाउस का निरीक्षण किए और वहा की व्यवस्था देख प्रभारी श्री रमेश बघेल से मवेशियो के लिए पर्याप्त चारा पानी रखने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि मवेशी पकडकर काजी हाउस में रखने के पश्चात उसके देख रेख का विशेष ध्यान रखा जाए, नियमित रूप से चारा पानी दिया जाए तथा निर्धारित शुल्क लेकर मवेशी छोडा जावे। उन्होंने काजी हाउस में आवश्यक व्यवस्था सुदृढ करने कहा। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद मुकेश बघेल सहित वार्डवासी एवं निगम का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट