राजनांदगांव

नांदगांव के मेडिकल दुकान में चोरी के संदिग्ध आरोपियों की फोटो जारी
03-Jan-2026 8:19 PM
नांदगांव के मेडिकल दुकान में चोरी के संदिग्ध आरोपियों की फोटो जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
राजनांदगांव शहर के मानव मंदिर चौराहे में स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स में हुए चोरी की वारदात में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस ने तस्वीरें जारी की है।
पुलिस का दावा है कि उक्त संदिग्ध आरोपी वारदात में पूरी तरह से शामिल हैं। पुलिस ने आसपास के दुकानों और चौक में स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तस्वीरें जारी की है। सायबर सेल द्वारा दो नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें 90984-71074 एवं पुलिस कंट्रोल रूम का 94791-92199 मोबाइल नंबर जारी किया है। पुलिस ने सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखने के अलावा उचित ईनाम देने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि 21-22 दिसंबर की दरम्यानी रात को मेडिकल दुकान से 65 हजार रुपए को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। गणेश मेडिकल स्टोर्स में पूर्व भी में चोरी की वारदात हुई। इस घटना को लेकर कारोबारियों ने नाराजगी जताते पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। सीसीटीवी फुटेज में कुछ हल्की व धुंधली तस्वीर आई है। पुलिस का कहना है कि उक्त फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट