राजनांदगांव

शांति भंग, 4 गिरफ्तार
04-Jan-2026 9:07 PM
शांति भंग, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
छेरछेरा त्यौहार में चिखली  पुलिस चौकी क्षेत्र में शांति भंग करने वाले बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छेरछेरा त्यौहार मे क्षेत्र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 3 जनवरी को चौकी चिखली मे आम जनता की शिकायतो के आधार पर अलग अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाने हेतु पेट्रोलिंग कार्यवाही किया जा रहा है। अभियान के तहत् अनावेदकगण द्वारा मेरे खिलाफ  पुलिस मे शिकायत करते हो कहकर वाद विवाद कर शांति भंग करने की अंदेशा पर अव्यवस्था फैलाने बदमाश सुरज राम मंडावी पिता श्यामराव मंडावी उम्र 28 साल, कुनाल यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल, भूपेन्द्र साहू पिता भागचंद साहू उम्र 26 साल साकिन लखोली को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170ए 126ए 135;3 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।    


अन्य पोस्ट