राजनांदगांव

फीता काटकर राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन
02-Jan-2026 8:32 PM
फीता काटकर राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन

नियमों के बारे में दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में 37वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 का एसपी यशपाल सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। साथ ही लर्निंग लाईसेंस शिविर और जागरूकता रथ के साथ सुडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन और नशे में वाहन चलाना जानलेवा : सडक़ सुरक्षा माह में पुलिस का सख्त संदेश, हेलमेट-सीट बेल्ट अपनाए जीवन बचाएं का संदेश दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 01 जनवरी को एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी  शेषनारायण देवांगन की टीम द्वारा 37वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा  माह 2026 का आयोजन 01 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जाना है। जिसका 01 जनवरी को दोपहर 12 बजे एसपी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया तथा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के पालन हेतु एवं सडक़ दुर्घटना के नियंत्रण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट एवं शिक्षकों, शहर व गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। तत्पश्चात कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं यातायात सडक़ सुरक्षा जन-जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के लिए जनजागरूकता रथ को जिले के प्रत्येक हाट बाजार एवं कस्बा में ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से  यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 साथ ही जिले के जनता को यातायात नियमों के पालन एवं दुर्घटना में मृत्यु होने के बारे में संदेश देने यातायात पुलिस आरक्षक ने यमराज के वेशभूषा पहनकर जनता को नशे की हालात में वाहन ना चलाएं, यदि नशे में व बिना हेलमेट, तीन सवारी चलते हो तो यमराज के दरवाजा आपके लिए खुला रहेगा बताते बैनर-पोस्टर के साथ जनता को यातायात नियमों के पालन में जागरूकता लाने हेतु प्रयास किया गया। आयोजन में लर्निंग लाइसेंस के कैंप भी लगाया गया है।


अन्य पोस्ट