राजनांदगांव
क्रिकेट में सिकोसा ने खुटेरी को पछाड़ बना विजेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। विल्स इंडियन क्रिकेट परिवार एवं ग्रामवासी टेडेसरा द्वारा औद्योगिक ट्रॉफी कॉर्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हाईस्कूल मैदान किया गया। स्पर्धा में अंचल की नामी क्रिकेट टीम शामिल होकर उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन 28 दिसंबर को हुआ। समापन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।
स्पर्धा के फाइनल मैच खुटेरी व सिकोसा के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबला में सिकोसा विजेता घोषित हुए। प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी कुलबीर सिंह छाबड़ा ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत कर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान श्री छाबड़ा टीमों व खेलप्रेमी जनता को संबोधित करते कहा कि मैच में हार-जीत तो होती रहती है। खेल से ही प्रतिभा निखरती है और एक अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आती है। खेल को हमेशा मैत्री भाव से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता, इसलिए जमकर खेलना चाहिए। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते कहा कि आप सभी की मेहनत व अनुशासन से ऐसे आयोजन सफल होते है। इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देता हूं।
इस दौरान आरपी द्विवेदी, जनपद सदस्य शुभम पांडे, पंचू साहू, गोपी देशमुख, रवि साहू, मुकेश बंछोर, रामू साहू, पूनारद निर्मलकर, तुलसी देशमुख, रूपेन्द्र सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


