राजनांदगांव
भाई के शादी समारोह में हुई घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। छोटे भाई की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची एक महिला आरक्षक के बैग से सोने के जेवर पार होने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। चोरी की शिकार महिला दुर्ग कोतवाली में बतौर आरक्षक पदस्थ है। घटना 22 दिसंबर की है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रेहाना बेगम महिला आरक्षक बीते दिनों अपने छोटे भाई के शादी समारेाह में शामिल होने के लिए राजनांदगांव आई थी। 22 दिसंबर को छोटे भाई निसार खान की शादी में शामिल होने वह अपने बच्चों के साथ बैग लेकर अन्नू ट्रेवल्स की बस से राजनांदगांव के अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक में उतरकर सीधे अपने मायके रामनगर गई। वहां बैग से सामान निकालकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। जिसमें 3 तोला सोने का रानी हार, कान का झुमका, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, इयररिंग, एक तोला वजनी सोने की चैन तथा बच्चे के सोने के गले का पैडल व अन्य सामान गायब थे। पुलिस का कहना है कि महिला आरक्षक ने बताया कि सभी जेवरात की कीमत लाखों रुपए में है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


