‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल लगातार हिंदुओं को संगठित कर गांव-गांव में एकता को बल देने का कार्य कर रहा है। जिसमें फुलझर खंड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विहिप के विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंग दल विभाग सह-संयोजक सुनील सेन, विहीप जिला मंत्री त्रिगुण सदानी की उपस्थित में फुलझर समिति का गठन किया गया।
समिति में ग्राम फुलझर विहिप के खंड अध्यक्ष ईश्वर यादव, खंड उपाध्यक्ष किशुन यादव, मंत्री भेवेंद्र साहू, सह-मंत्री शिव भार्गव, डलेश्वर साहू को नियुक्त किए गए। वहीं युवा शक्ति को जोड़ते बजरंग दल में संयोजक राज यादव, सह-संयोजक दीपेश यादव, संजय यादव, दीपक यादव, गौरक्षा प्रमुख ओमप्रकाश यादव, सह-गौरक्षा अर्पण यादव, विजय यादव, खंड अखाड़ा प्रमुख इलेन्द्र यादव, सह-अखाड़ा प्रमुख पंकज देशमुख, राहुल यादव, साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुक्कू यादव, सह-साप्ताहिक मिलन रोहन साहू, धीरज यादव, विद्यार्थी प्रमुख कमलकांत यादव, सहविद्यार्थी प्रमुख मुकेश देशमुख, परमानन्द, सुरक्षा प्रमुख न्यू बंजारे, सह-सुरक्षा प्रमुख सागर साहू, किशोर यादव नियुक्त हुए।
इस अवसर पर तिलक यादव, जितेस साहू, मिलूराम साहू, मुकेश देशमुख, भोला, सागर साहू, यश साहू, मनेंद्र कुमार, उमेश साहू, योगु मेहर, खुमान साहू, रुद्रप्रताप बंजारे एवं नवगठित पदाधिकारियों को ग्राम में संगठन का मुख्य उद्देश्य हर मोहल्ले और हर ग्राम में जाकर बजरंग दल से हर हिन्दू परिवार को जोडऩा समेत अन्य मामलों को लेकर अवगत कराना, ताकि हिन्दुओं को संगठित और जागरूक किया जा सके। बैठक में संगठन के कार्य विस्तार, सामाजिक समरसता, गौ-संरक्षण, युवाओं में राष्ट्रभाव जागरण तथा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।