राजनांदगांव

संपत्ति विवाद पर पिटाई से पिता की मौत, आरोपी बेटा गिरफ्तार
04-Jan-2026 3:38 PM
संपत्ति विवाद पर पिटाई से पिता की मौत, आरोपी बेटा गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
डोंगरगांव क्षेत्र में संपत्ति विवाद से उपजे विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की इस कदर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जायदाद बंटवारे के दौरान बेटे ने पिता की जमकर पिटाई कर दी। हादसे में बुरी तरह से चोटिल पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के भटगुना गांव के 75 साल के बुजुर्ग शेख बशीर  निजी जरूरतों के चलते अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाह रह थे। इस बात को लेकर उनका बेटा शेख सलीम सहमत नही था। पुलिस के मुताबिक गत 19 दिसंबर को पिता-पुत्र में संपत्ति को बेचने के मामले में बहस हुई। इसके बाद बेटे ने पिता की लात-घुंसे से बेदम पिटाई कर दी। इस घटना में बूढ़े पिता के चेहरे पर कई जगह फै्रक्चर, श्वांस नली के टूटने के अलावा अंदरूनी चोट पहुंची।
 

घटना में जख्मी पिता को अस्पताल लाया गया जहां उसकी चार दिन बाद यानी 23 दिसंबर को मौत हो गई। चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या के तहत जुर्म दर्ज किया। बताया जाता है कि पुलिस ने घटना को लेकर बहू से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी  को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इसके बाद अदालत के आदेश के बाद आरोपी का जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट