राजनांदगांव

मुखिया व चुने हुए जनप्रतिनिधि को पंच परमेश्वर की तरह होनी चाहिए
04-Jan-2026 8:47 PM
मुखिया व चुने हुए जनप्रतिनिधि को पंच परमेश्वर की तरह होनी चाहिए

जिला साहू समाज
के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों
को तोखन ने
दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। मुखिया पंच परमेश्वर की तरह होनी चाहिए। उसे किसी के साथ कोई भेदभाव नही करनी चाहिए। जैसे मुख बिना भेदभाव किए शरीर के सभी अंगों के साथ समानतापूर्ण व्यवहार करता है उसी तरह एक चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं समाज के मुखिया को सभी को साथ लेकर चलनी चाहिए। उसे न्यायपूर्वक कार्य करनी चाहिए। तभी समाज एवं राष्ट्र का सर्वागींण विकास हो सकता है। उपरोक्त बाते भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू ने कही। वे आज नगर में जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने पहुचे थे।
उन्होंने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भवन बना लेने से विकास संभव नहीं हो सकता है। कोई भी समाज तभी तरक्की कर सकता है जब समाज में सभी शिक्षित एवं संगठित हो । यदि हम अपने बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाए तो निश्चित ही हमारा भविश्य खुषहाल एवं समृद्ध होगा। केन्द्रीय मंत्री ने नवनिर्वाचित साहू समाज के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पुरी निष्ठा से समाजिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकहित में कार्य करने का आहवान किया। जिला साहू समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता छग प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने की जबकि विषेश अतिथि के रूप में तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू व भाजपा नेता दीपक ताराचंद साहू, प्रमोद साहू उपस्थित थे।
नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को साहू समाज के प्रदेष अध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने शपथ दिलाई। डॉ. साहू ने समाज के मजबूती एवं विकास के लिए समाज की एकता पर बल दिया। उन्होंने नवीन जिले के सामाजिक संगठन की प्रशंसा करते हुए सभी को साथ लेकर समन्वय पूर्वक कार्य करने की सीख दी। डॉ साहू ने साहू की परिभाषा बताते हुए कहा की साहू समाज के व्यक्ति को सरल, सभ्य एवं संस्कार वान होनी चाहिए।
उन्होंने समाज की खुशहाली के लिए सामजिक कुरीतियों एवं सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का आहवान किया। षपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए सामजिकजनों तथा सभी नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया। जबकि हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता दीपक ताराचंद साहू ने समाज की मजबूती के लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया। और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।
समारोह में जिला साहू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन साहू ने अपने स्वागत भाषण में समाज के विकास के लिए जिला स्तरीय समाजिक भवन, छात्रावास भवन सहित अन्य सुविधाओ से जुडी मांगों को सामने रखा जिला अध्यक्ष ने समाज के प्रदेश पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय मंत्री को बताया की नवीन जिला एवं अनुसुचित क्षेत्र होने के कारण यंहा पर कार्य करने में काफी कठिनाईया है यदि सामाजिक एवं षासन स्तर में सुविधाए प्राप्त हो तो निश्चित तौर यहां समाज की मूजबूती व विकास के लिए कार्य करने में सामाजिकजनों को बेहतर माहौल मिलेगा। षपथ ग्रहण समारोह में साहू समाज के पदाधिकारियो के अलावा अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजीव षाह, जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला राजनांदगांव के साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू, पवन गुप्ता कमलेष सारस्वत सहित कई निर्वाचत पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभा का संचालन षिक्षक अर्जुनदास साहू व आभार ज्ञापन तहसील अध्यक्ष डॉ गयादास साहू ने किया। इस अवसर पर जिला साहू समाज के पदाधिकारी छन्नू साहू, चेतन साहू, कांती साहू मोहन साहू, कुंजबिहारी साहू, गयादास साहू, जागेष्वर साहू, षिक्षक पूरनलाल साहूू ,अरूण साहू, कुंदन साहू, मोनी साहू योगमाया साहू, मनीश साहू, धर्मेन्द्र साहू, उदेराम साहू, दीनदयाल साहू, मानिक साहू , मधु साहू, जयंत साहू, बेनीप्रसाद साहू, विमल साहू, पूनमचंद साहू, षूकालू साहू, सहित सैकडो की संख्या में जिले भर से आए साहू समाज के स्वजातिय बंधु एवं बहने षामिल थी।
 मोदी सरकार को अंतिम वयक्ति तक की चिंता
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर जिला साहू समाज ही नही बल्कि सर्व समाज एवं स्थानीय नागरिको ने तोखन साहू का भव्य स्वागत किया। विश्राम गृह से ढोंल नंगाडा एवं आतिशिबाजी के साथ कार्यक्रम स्थल तक अगुवानी की। केन्द्रीय मंत्री ने षपथ ग्रहण समारोह में कहा की केन्द्र की मोदी सरकार हर वर्ग के उत्थान तथा सभी क्षेत्रो में विकास के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है।। केन्द्रीय मंत्री ने कहा की उनकी सरकार पडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्गो एवं आदर्षो पर चलने वाली है। इसलिए मोदी सरकार समाज के अंतिम वयक्ति की चिंता करती है और हर अंतिम वयक्ति के हितो व कल्याण को ध्यान में रखकर योजना बनाती है।  
सीएम तक पहुचाएगें मांगे
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने जिला साहू समाज की मांग पर मंच से कही कोई घोशणाए तो नही की लेकिन सामजिकजनो को यह भरोसा दिलाया की उनकी प्रमुख मांगो वे प्रदेष सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री साय तक जरूर पहुचाएगे। और कलेक्टर से चर्चा कर जिला के सामाजिक भवन के लिए भूमी एवं अन्य सुविधाए दिलाने के लिए पूर्ण प्रयास करेगे।

 मदन साहू को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में जिला साहू समाज के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मदन साहू को दूसरी बार मिली है। अविभाजित राजनांदगांव जिला से अलग होने के बाद भी समाज का पहला जिला अध्यक्ष होने का गौरव भी मदन साहू को ही मिला था। मानपुर से आने वाले मदन साहू वर्तमान में छग षासन में पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य हैं। इससे पूर्व वे भाजपा के जिला अध्यक्ष की भी बागडोर संभाल चुके है। केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने मदन साहू को निरंतर दूसरी बार जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए समाज को प्रगति की ओर ले जाने का संदेष दिया।  


अन्य पोस्ट