कोण्डागांव, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव कनेरा रोड में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. राजाराम त्रिपाठी अनिल यादव होंडा शोरूम के मालिक , मोहम्मद यासीन , जैन कोटडिया ,मोहम्मद शकील सिद्दीकी नंदकिशोर वासनिक की उपस्थिति में हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से 235 खिलाड़ी सम्मिलित हुए ।
12 वर्ग की प्रतियोगिता खेली गई जिसमें 11 वर्ष बालक बालिका 13 वर्ष बालक बालिका 15 वर्ष बालक बालिका 17 वर्ष बालक बालिका 19 वर्ष बालक बालिका पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताआयोजित हुई खिलाडिय़ों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि लता उसेंडी विधायक कोंडागांव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, अध्यक्षता आर के जैन, अतिथि नरपति पटेल अध्यक्ष नगर पालिका जसकेतू उसेंडी उपाध्यक्ष नगर पालिका , सेवक राम नेताम पूर्व विधायक केशकाल जिला भाजपा अध्यक्ष कोंडागांव, डॉ राजाराम त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, ज्योति जैन, मोहन कोटडिया , नंदकिशोर वासनिक प्राचार्य प्रदीप जोशी प्रेमराज जक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव अविनाश भोई की गरिमा उपस्थिति में हुआ ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है बालक 19 वर्ष विजेता एंट्री विलियम्स रायपुर उपविजेता अर्जुन मल्होत्रा रायपुर बालिका 19 वर्ष विजेता समायपांडे रायपुर उपविजेता लावण्या पांडे रायपुर बालक 15 वर्ष विजेता आर्यन कुमार सिंह रायपुर उपविजेता दीक्षांत जांगड़ा बिलासपुर बालिका 15 वर्ष विजेता समय पांडे रायपुर उपविजेता लावण्या पांडे रायपुर ,़सीनियर महिला सीनियर महिला विजेता सुष्मिता सम उप विजेता समय पांडे रायपुर 11 वर्ष बालक विजेता नीरव तिवारी रायपुर उपविजेता शिवाय मैधानी बिलासपुर 11 वर्ष बालिका विजेता इसी मिश्रा रायपुर उपविजेता करुणा बंजारे बिलासपुर सीनियर पुरुष विजेता अर्जुन मल्होत्रा रायपुर विजेता राजीव साहू रायपुर 17 वर्ष बालक विजेता अर्जुन मल्होत्रा रायपुर विजेता दीक्षांत जांगड़े बिलासपुर 17 वर्ष बालिका विजेता समय पांडे ए रायपुर उपविजेता सिया मेघानी 13 वर्ष बालक के विजेता राजदीप गांगुली बिलासपुर उपविजेता शिखर बागडे दुर्ग बालिका 13 वर्ष विजेता समयौ उपविजेता अक्षिता बिनु बिलासपुर प्रतियोगिता के प्रयोजन में मोहम्मद यासीन ,कॉलोनाइजर और बिल्डर, अनिल यादव होंडा शोरूम के मालिक, डॉ राजाराम त्रिपाठी, विजय लाल जी कोटडिया अजय देवगन, बिज्जू गोलछा ,झकुणाल चोपड़ा, चंपेश जोशी, राजेंद्र गोलछा ,नितेश सुराना, एवं आयोजन में सहयोग रहा उल्लासभंज डॉ. कृष्ण कुमार ,डॉ शिल्पा देवांगन, सुरेश संचेती , विनोद साहू , भागचंद चोपड़ा ,शुभम ढकलिया ,महेंद्र जैन, मोहन कोटडिया ,संतोष कोडपी ,विजेंद्र साहू, प्रवीण नाग शेखर दास रत्नदीप, रितेश संचेती, ज्योति जैन निधि सिंह ठाकुर डॉ दीपक सेठिया दीपक पारेख सचिन मिश्रा ,हर्ष लाहोटी ,नीलय पारख, दिलेश्वर देवांगन ,वंश गुप्ता ,वर्धन सिंह राठौड़ ,मौलिक समर्थ, संचेतीमौलिक ,पवार जिया बंजारे दिव्यांशी नंदिनी ।
विशेष आभार कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना , पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका परिषद दिनेश डे , केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों,प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी पत्रकार साथियों विभिन्न चैनलों के प्रतिनिधियों का आभार।