कोण्डागांव
अफसरों संग पैदल भ्रमण किया, अवैध पार्किंग व अतिक्रमणकारियों पर चालान
-प्रकाश नाग
केशकाल, 3 जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। केशकाल शहर में इन दिनों सडक़ नवीनीकरण का कार्य जारी है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग होने के चलते क्षमता से अधिक ट्रैफिक से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही साथ नगरवासियों के द्वारा सडक़ - नाली पर किए गए अतिक्रमण से भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शुक्रवार को तहसील कार्यालय केशकाल में कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा, अपर कलेक्टर चित्रकान्त चाली ठाकुर, एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल, यातायात प्रभारी मुकेश जोशी, एसडीओपी अरुण नेताम एवं एसडीएम आकांक्षा नायक, तहसीलदार गणेश सिदार, केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल, विश्रामपुरी थाना विनोद नेताम, सीएमओ नामेश कावड़े, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटवाने और रुट डायवर्जन के सम्बंध में आवश्यक रूपरेखा बनाई गई।
बैंक कर्मचारी को फटकार
बैठक के पश्चात एसपी पंकज चंद्रा ने सभी अधिकारियों के साथ डिपो चौक से थाना परिसर तक पैदल चलकर निर्माण कार्य, अतिक्रमण एवं ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान सडक़ किनारे बेतरतीब खड़ी 25 वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगभग 7,500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही नाली तक अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाने के सख्त निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने देखा कि केशकाल का एक्सिस बैंक सडक़ के ठीक ऊपर बना है और किसी भी प्रकार का पार्किंग व्यवस्था नहीं होने व सडक़ों में ही गाडिय़ों को खड़ी करने को लेकर ब्रांच मैनेजर को भी जमकर फटकार लगाया ।
केशकाल को फिर संवारने पहुंचे एसपी
ज्ञात हो कि कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा वर्ष 2008-2009 में केशकाल अनुविभाग में बतौर एसडीओपी पदस्थ रह चुके हैं। ऐसे में वह केशकाल नगर और नगरवासियों की तासीर बखूबी जानते हैं। इसलिए उन्हें यह मालूम है कि यहां अतिक्रमण हटवाना आसान काम नहीं होगा। इसलिए स्वयं केशकाल के सडक़ों में पैदल चलकर पुलिस और प्रशासन अतिक्रमण को हटवाने पहुँचे।
साथ ही एसपी ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा बनाएं गए नाली के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान न लगे। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई कर जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्रशासन को कलेक्टर और एसपी से एकपक्षीय कार्यवाही के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस बार यदि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटवाने मैदान में उतरे तो काम पूरा किए बिना वापस नहीं लौटेंगे।
निर्माण कार्यों में करें मदद - एसडीएम
केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने बताया कि हमने व्यापारी संघ, परिवहन संघ, यात्री बस के एजेंट्स और स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक रख कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किराना दुकान और गैरेज गाडिय़ां अपनी दुकानों के सामने शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक लोडिंग- अनलोडिंग करेंगे। यात्री बसें शहर में ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग न करें। सडक़ किनारे बेतरतीब खड़ी वाहनों को नगर पंचायत द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें। साथ ही आगामी 6 जनवरी से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरू होगी, इसमें सभी नगरवासी प्रशासन का सहयोग करें। इस बैठक में प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


