कोण्डागांव
विधायक व कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
कोण्डागांव, 5 जनवरी। कोण्डागांव शहर के बंधा तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को सफाई अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी और कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने और स्वच्छ बनाने लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके तहत यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से भी इस सफाई अभियान में सहभागिता की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामणि पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी, सफाईकर्मी एवं नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दी।


