कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 जनवरी। शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सोनाबाल में प्रधान अध्यापक द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया। यह विद्यालय संकुल क्षेत्र सोनाबाल, विकासखंड कोंडागांव, तहसील मर्दापाल, जिला कोंडागांव अंतर्गत स्थित है।
आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को पूड़ी, मटर-पनीर मसाला, चावल एवं मिश्रित दाल परोसी गई। इस अवसर पर संकुल समन्वयक जगतराम शोरी, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाबाल के प्रधान अध्यापक पुरुषोत्तम दीक्षित, शिक्षकगण हेमदेतेश्वर पटेल, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, शिक्षिकाएं श्वेता साहू एवं पूनम ठाकुर, शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल के प्रधान अध्यापक हितेंद्र कुमार श्रीवास सहित भृत्य एवं स्वीपरगण उपस्थित रहे।
दोनों विद्यालयों के कुल 85 विद्यार्थियों ने न्यौता भोज में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक द्वारा विद्यालय को ज्यामितीय आकृतियों से संबंधित स्वनिर्मित सहायक शिक्षण सामग्री भी भेंट की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा प्रधान अध्यापक ईश्वरी कौमार्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।


