कोण्डागांव
यातायात नियमों के पालन करने जन-जागरूकता का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 जनवरी। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव से किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के मार्गदर्शन में किया गया, जहां उप पुलिस अधीक्षक स्निग्धा सलामे ने बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक केपी मरकाम सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक हेलमेट रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर रायपुर नाका, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, बांधा तालाब, मर्दापाल चौक होते हुए पुलिस लाइन चिखलपुटी में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के तहत जिलेभर में पूरे माह विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, चौक-चौराहों पर जनसंवाद व हेलमेट रैली, रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं, लर्निंग लाइसेंस शिविर, वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
पुलिस विभाग का उद्देश्य इन आयोजनों के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग, जिम्मेदार और सुरक्षित बनाना है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।


