कोण्डागांव

वन संपदा के संरक्षण पर विशेष जोर
08-Jan-2026 4:23 PM
वन संपदा के संरक्षण पर विशेष जोर

कोण्डागांव वनमण्डल के माकड़ी में वन प्रबंधन समितियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 जनवरी। नववर्ष के अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी की उपस्थिति में बुधवार को वनमण्डल कोण्डागांव अंतर्गत माकड़ी परिक्षेत्र में वन प्रबंधन समितियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत में लता उसेण्डी ने उपस्थित समिति सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात बैठक में लाभांश राशि वितरण, अग्नि सुरक्षा, वनों की सुरक्षा, कूप विदोहन, अवैध कटाई एवं अतिक्रमण की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। समिति सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ वन एवं वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

विधायक लता उसेण्डी ने वनों को आग से बचाने, अवैध कटाई एवं अतिक्रमण को हर हाल में रोकने तथा वन संपदा के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि वन हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए वनों का संरक्षण अनिवार्य है, ताकि उन्हें स्वच्छ पर्यावरण, ऑक्सीजन और वन संसाधनों का लाभ मिलता रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनोपजों का वैज्ञानिक ढंग से संग्रहण कर आर्थिक लाभ उठाने की भी अपील की। बैठक के अंत में विधायक सुश्री उसेण्डी ने सभी से आपसी मतभेद भुलाकर देशहित एवं बच्चों के भविष्य के लिए वनों की सुरक्षा करने, वनों को आग से बचाने का संकल्प लेने की अपील की तथा इस संबंध में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई।


अन्य पोस्ट