कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जनवरी। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी ने सोमवार को जिला पंचायत परिसर में कैंटीन का शुभारंभ किया।
इस दौरान कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना सहित जिला पंचायत की अध्यक्ष रीता शोरी, नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामणि पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव, सुषमा खोब्रागड़े, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि गायत्री स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा पूर्व में एक टीन के शेड में कैंटीन संचालित हो रहा था, जिसे कलेक्टर के मार्गदर्शन में समीप के एक भवन में नये स्वरूप में सुसज्जित कर एवं बेहतर सुविधाओं के साथ प्रारंभ किया गया है। समूह की महिलाओं ने 5 लाख रूपए का ऋ ण लेकर कैंटीन का संचालन करते हुए यह आजीविका गतिविधि संचालित की जा रही है।


