कोण्डागांव

44 छात्राओं को मिली साइकिल
06-Jan-2026 10:05 PM
44 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जनवरी। सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत सोमवार को कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मसोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 44 छात्राओं को नि:शुल्क सायकल वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लता उसेंडी ने कहा कि सरस्वती सायकिल योजना बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने और विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने छात्राओं से नियमित रूप से विद्यालय आने, मन लगाकर पढ़ाई करने एवं आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की सबसे मजबूत नींव है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत मसोरा की सरपंच सुकली बाई मरकाम, पार्षद सुश्री सोनामणि पोयाम, दिलीप दीवान, विद्यालय के प्राचार्य जॉन मैडम, बीआरपी अशोक साहू, शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट