कोण्डागांव

मसोरा में स्टॉपडेम सह पुलिया निर्माण का भूमिपूजन
06-Jan-2026 10:04 PM
मसोरा में स्टॉपडेम सह पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

260.24 लाख की परियोजना को मिली गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 जनवरी। जल संसाधन विभाग (संभाग कोण्डागांव) द्वारा जिले के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम मसोरा के लाड़ीपारा में प्रस्तावित स्टॉपडेम सह पुलिया निर्माण कार्य का सोमवर को भूमिपूजन किया गया।

निर्माण कार्य का भूमिपूजन बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी के करकमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, जिला पंचायत सदस्य नन्द कुमार राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता कोर्राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य की कुल लागत 260.24 लाख है। स्टॉपडेम सह पुलिया के निर्माण से क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, सिंचाई सुविधा सुदृढ़ होगी तथा आवागमन में भी सुगमता आएगी।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण विकास और कृषि हित में मील का पत्थर साबित होगी।


अन्य पोस्ट