कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी। कोण्डागांव नगर के समीप एक चीतल देखे जाने की सूचना सामने आई है। चीतल को चिखलपुटी नया बस स्टैंड के पीछे डामर प्लांट मार्ग पर देखा गया। स्थानीय एक हाईवा चालक ने चीतल का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। यह क्षेत्र वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत वन परिक्षेत्र दहीकोंगा का बताया गया है। चीतल की सुरक्षा और स्थिति की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।
दहीकोंगा वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजेन शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में चीतल देखे जाने की जानकारी मिल चुकी है, जिससे आसपास के वन क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा पूर्व में ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण और शिकार से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया है।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को वन्यजीव दिखाई दें तो उनसे दूरी बनाए रखें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा सकें।


