‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कुरूद ब्लाक के सिर्री और धमतरी ब्लाक के ग्राम पंचायत परसतराई में समाधान शिविर लगा। परसतराई के शिविर में कुल 4 हजार 477 आवेदन मिले। इनमें से 4392 आवेदन मांग और 85 आवेदन शिकायत संबंधी थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
जनपद पंचायत धमतरी द्वारा 31 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी, 21 हितग्राहियों को नए राशनकार्ड, 3 हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया और 11 हितग्राहियों को नया जॉब कार्ड वितरित किया गया। इसी तरह 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 4 बच्चों को अन्नप्रासन्न, 6 बच्चों को सुपोषण किट, 3 हितग्राहियों को किसान किताब, 3 हितग्राहियों को बी-1 नकल, उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को बैंगन का पौधा वितरित किया गया। 5 विद्यार्थियों को गणवेश और खरतुली के 6 दिव्यांग विद्यार्थियों को सामग्री वितरण, 5 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 4 हितग्राहियों को टीबी क्रेश फुड बास्केट प्रदान किया गया। श्रम विभाग द्वारा नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को 20 हजार रुपए का चेक और एक हितग्राही को नया श्रम कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, महापौर रामू रोहरा, जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, उपाध्यक्ष केशव साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी ज्योति साहू, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू, संतकुमारी साहू, देहुती साहू, दिनेश्वरी साहू, दिलीप सेन, सरपंच गंगा मरकाम सहित 6 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
सिर्री के शिविर में मिला 7592 आवेदन
सिर्री क्लस्टर में ग्राम पंचायत गातापार अ., सिर्री, कुल्हाड़ी, फुसेरा, दर्रा, खर्रा, चिंवरी, संकरी, सिवनीकला, मरौद, कोड़ेबोड़, अटंग, अछोटी को शामिल किया गया है। शिविर में 7 हजार 592 आवेदन मिले। इनमें से 7 हजार 389 मांग और 203 शिकायत संबंधी आवेदन शामिल हैं। 32 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, 16 हितग्राहियों को बी-1 खसरा, 9 बच्चों को पोषण टोकरी, 9 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 8 बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा 5 प्राथमिक और 5 माध्यमिक स्कूल के बच्चों को गणवेश, परिवहन विभाग द्वारा 3 लोगों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी गायकवाड़, जनपद सदस्य कुरूद ललिता भतप्रहरी, टकेश्वर साहू, चन्द्रशेखर साहू, अनुराग साहू, देशांत सिन्हा आदि उपस्थित थे।