‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 दिसंबर। कुरुद क्षेत्र में फुड पार्क, बिजली पानी, रोड-रेल कनेक्टिविटी, ए क्लास मंडी, विकासशील औद्योगिक क्षेत्र इज ऑफ डूईग बिजनेस के लायक वातावरण उपलब्ध है। व्यापारी नये क्षेत्र में प्रवेश कर जोखिम उठाकर क्षेत्र को बिजनेस हब बनाने आगे आएं उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने व्यापारी संघ द्वारा आयोजित व्यापार मेला के समापन सत्र में कही।
शनिवार शाम पुराना मंडी प्रांगण कुुरूद में दो दिवसीय व्यापार मेला में शामिल छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स पदाधिकारी अमर परवानी, राम मंघान, राजेश वासवानी, चेतन तारवानी सहित व्यापार जगत के बड़े हस्ताक्षरों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कहा कि धमतरी जिले में देश का सबसे बड़ा डेम काम्प्लेक्स मौजूद है। कुरुद के 400 केवी पावर स्टेशन से अन्य जिलों को बिजली दी जा रही है। इन चीजों की उपलब्धता और शांत औद्योगिक माहौल के चलते बगौद फूड पार्क में कई औद्योगिक इकाईयाँ अच्छे से काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि डाड़ेसरा, जामगांव, बड़े करेली को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने एवं चरमुडिया,चोरभठठी में 132 केवी पावर स्टेशन बनाने का काम जल्द प्रारंभ होगा। दिल्ली में रेल मंत्री से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए श्री चन्द्राकर ने बताया कि अटंग में रेक पाइंट बनाने का प्रयास हो रहा है। विधानसभा में अपने द्वारा लाए संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले धान में लगने वाला मंडी टैक्स घटाया गया था। अब मुरमूरा और पोहा उधोग को राहत दिलाने की पहल की गई है। व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि दो दिन में यहाँ सैकड़ों लोगों का नया लायसेंस बनाया गया, कई व्यापारियों के बैकिंग एवं टैक्स संबधी समस्या का निराकरण कराया गया। व्यापार मेला में ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल आदि समानों की बिक्री हुई है।
प्रदेश चेम्बर्स के अमर परवानी, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, भानु चन्द्राकर आदि ने भी अपनी बात कही। मंच संचालन खिलेन्द्र चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर हितेन्द्र, विजय केला, रवि चन्द्राकर, हरिश केला, विकास चन्द्राकर, महेश केला, धनेश बैस, सोमू देवांगन, संजय चैनवानी, प्रसन्न नायडू, इकबाल खान, आशीष शादीजा, अनिल बजाज, जितेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 दिसंबर। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर द्वारा फेंकी गई गुगली बॉल पर विधायक अजय चन्द्राकर ने शाट मारकर टॉरनेडो क्रिकेट क्लब कुरूद द्वारा आयोजित डबल विकेट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। फटाफट क्रिकेट के नये फार्मेट का लुत्फ उठाने दर्शक बड़ी संख्या में मैदान पहुँच रहे हैं।
टीसीसी कुरुद के बैनर तले मेला मैदान में 21 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगित के उद्घाटन समारोह में विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, पूर्व रंजी खिलाड़ी गोपाल राव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकान्त चन्द्राकर ने स्वर्गीय विनोद गोस्वामी, सुरेश चैनवानी, संजय तिवारी, शंकर सद्दानी, महेश कुर्रे, कमलेश शर्मा, सुनिल बजाज, संतु यादव के चित्रों पर पूष्पांजली अर्पित की।
मुख्य अतिथि विधायक श्री चन्द्राकर ने बताया कि 35 साल पहले यहाँ खेल के लिए मैदान तक नहीं था। तब हमने अपने स्तर पर खेल गतिविधियां शुरू की। आज यहाँ हर तरह के खेलों के लिए सुसज्जित मैदान उपलब्ध है, लेकिन खेलने वालों की कमी है। उन्होंने आयोजकों से कहा कि खेल गतिविधियों में निरंतरता हो, मैदान नर्सरी बने ना की आयोजन स्थल इस दिशा में सोचने और कुछ करने की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कुरुद जैसी छोटी जगह में एम्फीथियेटर बन रहा है। मेरा मानना है किसी शहर की पहचान उसकी कल्चर एक्टिविटी से होती है, राजनीति से नहीं। युवा वर्ग में नशे के बढते प्रभाव पर चिंता जताते हुए उन्होंने इसमें रोक लगाने के लिए मैदान की भूमिका तय करने की जरूरत बताई। मैदान में बिलासपुर और रायपुर के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर विधायक ने नगर पंचायत के साथ बैट बाल का मैच खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भूपेन्द्र चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, दीपक बैस, नीरज चंद्राकर,हरीश देवांगन, पुष्कर गोस्वामी,पंकज नायडू, नीलेश मिश्रा, जितेंद्र, सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, राघवेंद्र सोनी, राजकुमार रात्रे, जित्तू शर्मा, असीम चंद्राकर, वीरेंद्र बैस, स्वर्णसिंग कलसी, कमलेश रेड्डी, चिराऊ सिन्हा आदि उपस्थित थे।
डेढ़ लाख कैश जब्त, गैस कटर मशीन बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। डाकघर में हुई 6 लाख 86 हजार चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो धमतरी आकर चोरी की वारदात किया। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैस कटर भी जब्त हुआ। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। साथ ही 117500 अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर किया, जिस पुलिस में होल्ड कराया है।
पुलिस के अनुसार 06-07 दिसंबर को प्रार्थी जनक राम ध्रुव पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिडक़ी तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6,68,103 रुपए, मोबाईल कीमती 17605/- रूपये जुमला कीमती 6,85,640/- रूपये को चोरी हो गई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकडऩे क शुरू किया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था।
21 दिसंबर को मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में था जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया जो मुख्य डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 150000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरा बरामद किया गया तथा अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किये गये रूपयों के संबंध में होल्ड लगाकर कार्रवाई की जा रही है एवं बचे हुये कुछ पैसे को रहने एवं खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी आसिफ रजा (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला सम्बल उत्तर प्रदेश व सूरज यादव (25) चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। डोंगरगढ़ के एक युवक की गंगरेल बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के गोताखोरों ने बांध से शव को बाहर निकाला। रूद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि शनिवार को दोपहर सूचना मिली कि गंगरेल बांध के छोटे बोटिंग पॉइंट की ओर एक युवक डूब गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची। रेस्क्यू कर बांध से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त डोंगरगढ़ निवासी संगम सागर (22) के रूप में हुई। युवक कुछ दिनों से धमतरी के गंगरेल में अपने दोस्त के यहां रहता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह वोटिंग और नाव भी सीखा करता था। जांच में पता चला कि नहाते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 दिसंबर। ग्राम कसपुर में संचालित गोंडवाना प्राथमिक विद्या मंदिर में 16 दिसंबर को एक दिवसीय बौद्धिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान गोंडवाना समाज के युवा व्यवसायी संजू नेताम द्वारा नेवता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनके द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसा गया।
इससे पूर्व बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने बौद्धिक एवं आदिवासी संस्कृति पर कार्यक्रम पेश किये। बच्चों के द्वारा कई प्रकार के ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शाला समिति के उपाध्यक्ष बोधन सिंह मरकाम, पालक सोहनलाल नेताम, धनुष राम मरकाम, हीरा मरकाम, गोवर्धन मरकाम, इतवारी मांडवी, चमार सिंह, उमेश्वरी मरकाम, सरिता नेताम, कुंती मरकाम, मुनेश्वरी मरकाम एवं संस्था के प्रधानाचार्य शिवनाथ मरकाम उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। भखारा के पालिका बाजार में अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी हो गई। सोने-चांदी के गहने नहीं मिलने पर चोर बेनटेक्स के गहने चुराकर फरार हो गए। प्रार्थी गोपाल देवांगन ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि बीते 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात भखारा के पालिका बाजार स्थित नरेन्द्र ज्वेलर्स में अज्ञात नकाबपोश चोर घुसे। सोने-चांदी के जेवरात ढूंढे, लेकिन नहीं मिलने पर बेनटेक्स के गहनों लेकर फरार हो गए। सोने-चांदी के जेवरात को लॉकर में रखा था, जिसे चोर तोड़ नहीं पाया। सुबह सफाई कर्मी जब पहुंचा, तब शटर खुला होने पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ के धारा 305-ए, 331-4, 62 के तहत एफआईआर की है।
बीते 19 दिसंबर की रात कुकरेल में 4 दुकानों में चोरी हो गई। केरेगांव थाना में चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी अशोक दास मानिकपुरी ने दर्ज कराई। बताया कि कुकरेल के बस स्टैंड में अशोक होटल के नाम से होटल है, जहां शटर को आधा उठाकर गल्ला में रखे 11 हजार 500 रुपए की चोरी हो गई। कुकरेल के ही सेवक होटल से 5 हजार रुपए, निषाद कृषि केन्द्र से 7 हजार तथा भवानी सेलून से 550 रुपए मिलाकर 24 हजार 50 रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने एक मोबाइल शॉप व एक गोदाम का भी शटर तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने प्रार्थी अशोक दास की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331-4, 305-ए के तहत एफआईआर की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। जिला पंचायत सभाकक्ष में सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना (बिहान) की समीक्षा बैठक की। जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि लखपति दीदी योजना के तहत राज्य द्वारा प्राप्त लक्ष्य अनुरूप प्रथम एवं द्वितीय तिमाही की ऑनलाईन मैपिंग एवं डीएआर एंट्री को एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सभी लखपति दीदी को लाभान्वित करने लाईन डिपार्टमेंट के साथ बीएलबीसी का बैठक आयोजन कर विभागीय योजनाओं एवं बैंक लिंकेज से जोडक़र लाभान्वित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये।
एसवीइपी में कार्यरत् सीआरपी ईपी कैडर को अपने कार्यों में हितग्राहियों का इंटरप्राइजेस लोन बैंक लिंकेज (मुद्रा लोन/स्वयं सिध्दा) के माध्यम से कराई जाए। वर्तमान लक्ष्य अनुरूप प्रगति न होने के कारण सीआरपी ईपी का प्रगति के अधार पर भुगतान के निर्देश दिए। प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट देने बीपीएम को निर्देशित किया गया। आईएफसी योजना के तहत मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन करने हेतु इच्छुक दीदी का चिन्हांकन कर प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग प्रदाय करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए। उत्पादक समूह के प्रगति अंतर्गत प्रत्येक पीजी समूह का गतिविधि कार्य व्यवसाय की जानकारी एवं व्यवसाय से अब तक प्राप्त लाभ की जानकारी पीजी समूहवार भेजने तथा पीजी को दुग्ध समिति की तरह कार्य करने के भी निर्देश दिए।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अतंर्गत पौधरोपण एवं पोषण बाड़ी कार्य करने हेतु सभी संकुल स्तरीय संगठन को भी जोड़े जावें। पीएमएफएमई अतंर्गत संकुल को जारी राशि की उपयोगिता के संबंध में एक सप्ताह के भीतर जिले को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विकासखंड नगरी में ज्यादा आवास लक्ष्य वाले ग्रामों में सेंट्रिग प्लेट की व्यवस्था स्व-सहायता समूह के माध्यम से करने तथा इस कार्य हेतु आवास शाखा से समन्वय करने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। जेंडर अभियान जीआरसी अंतर्गत एमआईएस पोर्टल में एंट्री को दो सप्ताह में पूर्ण करते हुए जेंडर अभियान एवं एफ एन एच डब्ल्यू कैडर को सहयोग करने हेतु लाईन विभाग (पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग) के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। एफ एन एच डब्ल्यू अतंर्गत सभी कैडर, महिला बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लेते विकासखंड कुरूद में प्रथम संस्था के माध्यम से आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना अतंर्गत बीमा एवं क्लेम की प्रगति के संबंध में सांख्यिकी विभाग को दिनांक 23 दिसंबर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आधार नम्बर एवं बैंक खाता के साथ रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने निर्देशित किया।
लक्ष्य अनुरूप रिवाल्विंग फंड का प्रकरण विकासखंड धमतरी, कुरूद एवं नगरी को शीघ्र भेजने के भी निर्देश दिए गए। सीएलएफ राशि जो ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूहों से बकाया है का वसूली करने तथा वसूली की गई राशि का साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने एवं सहयोगी संस्था प्रदान को विकासखण्ड नगरी में सहयोग करने एवं की गई कार्रवाई रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें। दिसंबर अंत तक एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज में प्रगति लावें। तथा शत् प्रतिशत प्रकरण बैंकों में भी जमा कराई जाए।
बीसी सखी के माध्यम से सभी प्रकार के लेनदेन जैसे-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन, समूहों की लेनदेन, पेंशन को भी शामिल करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए।
लोकोस एप्प एंट्री की प्रगति एमआईएस पोर्टल में भी की जावें। सीएलएफ एवं वीओ के पुस्तक संधारण तथा ग्राम संगठन तथा लेखापाल एवं पीआरपी को संकुल स्तर में आई कमियों को सुधार करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वच्छता शुल्क की राशि ग्राम पंचायत से समन्वय कर स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन के माध्यम से वसूली की कार्यवाही की जाए। लखपति दीदी की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। सिहावा के पद्मपुर निवासी किसान बीरेंद्र देवांगन की गंगरेल स्थित जंगल में सड़ी लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने एफआईआर कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली। पखवाड़ेभर की कड़ी मशक्कत के बाद हत्या के केस में आरोपी सुखवंत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आपसी विवाद में हेलमेट से सिर पर जानलेवा हमला कर हत्या करना स्वीकारा है। उसे रिमांड पर भेजा है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि बीरेंद्र देवांगन (55) पद्मपुर सिहावा निवासी की गुमशुदगी रिपोर्ट 3 दिसंबर को थाने में दर्ज हुई। पुलिस की खोजबीन में गंगरेल स्थित मानव वन के आगे जंगल में एक लावारिस बाइक मिली।
जांच में पता चला कि बाइक लापता बीरेंद्र देवांगन की है। इस बीच 6 दिसंबर को सुबह 7 बजे एक लाश बरामद की। सड़ी-गली लाश की पहचान लापता किसान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। शव का पंचनामा कराया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना व साइबर टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।
संदिग्ध सुखवंत साहू उर्फ सुखु को हिरासत में लिया। सात दिन तक हुई पूछताछ के बाद अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को रंजिश में सिर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया। आरोपी सुखवंत दुर्ग जिले के धनोरा निवासी है। धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
बुजुर्ग भाभी की हत्या
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर के मुताबिक खैरवाही निवासी सतारो बाई मंडावी (75) से पुरानी रंजिश को लेकर देवर तुलसी राम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा और तैश में आकर देवर ने डंडे से अपनी भाभी सतारो बाई के सिर में हमला किया। गंभीर चोट की वजह से महिला सतारो बाई को परिजनों ने इलाज कराने देर-रात करीब 3 बजे चारामा अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने धमतरी रेफर किया।
शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर किया। रास्ते में मौत की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतका निसंतान थी। भागीरथी मंडावी दत्तक पुत्र है, जो कांकेर में आरक्षक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तुलसी राम मंडावी (64) ने उनकी मां पर डंडे से हमला किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
धमतरी, 21 दिसंबर। भारतीय जैन संघटना महिला शाखा धमतरी व अंतरा कला परिषद धमतरी द्वारा 19 दिसंबर की रात विमल परिसर में भूले बिसरे गीतों का रंगारंग कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में 60 दिव्यांगों को नगद सहायता राशि दी। भूले बिसरे गीतों की सुरमयी शाम के कार्यक्रम में स्व. राज कपूर की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके गीतों की प्रस्तुति हुई। देर रात तक लोगों ने पुरानी फिल्मी गीतों का आनंद उठाया। आर्केस्ट्रा की टीम में मुंबई और नागपुर के म्युजिशियन और गायक कलाकार शामिल थे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से कलाप्रेमियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक के बाद एक कई सुमधुर पुराने गीत प्रस्तुत किए। इनमें आने वाला पल जाने वाला है.., एक अजनबी हसीना से.., ये मेरा दीवानापन है.., मेरा प्यार भी तू है बहार भी तू है.., मधुबन में राधिका नाचे रे.., वादा करले साजना..., दिल चीज क्या है आप मेरी..., गाता रहे मेरा दिल जैसे गीतों ने दर्शक दीर्घा से खूब वाहवाही बटोरी।
अंतरा कला परिषद की संरक्षक डॉ. श्रीदेवी चौबे व भारतीय जैन संघटना महिला शाखा की सूर्या लुंकड़ की टीम के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन हुआ। जिले के 60 दिव्यांगों को 2500-2500 रुपए राशि सहायता दी। इस राशि का वितरण भारतीय जैन संघटना की महिला शाखा की ओर से किया गया। महिला शाखा 4 साल से सहभागिता प्रदान कर रही है। सभी दिव्यांगों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जैन संगठना के पदाधिकारी सूर्या लुंकड़, मनोज लुंकड़, विकास गोलछा, जोन अध्यक्ष वंदना चौरडिय़ा, राशि राखेचा, शिल्पा पारख, कुशल चोपड़ा, आकाश कटारिया, मोहनी गोलछा, सरला पारख, चंचल लुंकड़, संगीता गोलछा समेत शहर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, समाजसेवी, राजनीतिक दल से जुड़े लोग व कला प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। अशांति फैलाने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने सालभर के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने गुंडा-बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। मकेश्वर वार्ड के बदमाश हितेश नेताम, वेदप्रकाश उपाध्याय निवासी महिमा सागर वार्ड और मुकेश सोनकर निवासी विंध्यवासिनी वार्ड को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण बनाकर जिला पुलिस मुख्यालय भेजा।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने अनुशंसा कर कलेक्टर नम्रता गांधी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से तीनों बदमाशों को एक वर्ष के लिए धमतरी जिला से जिलाबदर कर दिया। सालभर के लिए धमतरी एवं पड़ोसी जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोंडागांव की राजस्व सीमाओं से हट जाने (जिलाबदर) का आदेश पारित किया है। आदेश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। जिला दंडाधिकारी के समक्ष 2024 में अब तक 15 आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया है, जिसमें से 10 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने सिहावा के गढिय़ापारा के एक मकान से साल-सागौन समेत मिक्स प्रजाति की 107 नग लकड़ी जब्त की है। औजार भी जब्त किए हैं। आरोपी चन्द्रभान देव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है।
रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि जब्त लकड़ी की संख्या 107 नग है। लकड़ी काटने के कई औजार भी बरामद हुए। दोपहर 2 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चली। इधर नगरी-सिहावा वनांचल में इन दिनों लकड़ी तस्कर गिरोह सक्रिय हैं। बिरगुड़ी रेंजर, रिसगांव, अरसीकन्हार, सीतानदी रेंज के सुदूर जंगल में शाम ढलते ही लकड़ी तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी और आरी मशीन चलाकर कीमती पेड़ों को काट रहे हैं। वनांचल में नक्सली आहट का भी लकड़ी तस्कर फायदा उठा रहे हैं। नक्सलियों के खौफ के चलते पुलिस और वन विभाग, उडऩदस्ता का अमला सुदूर जंगल के भीतर नहीं पहुंच पाते।
इन क्षेत्रों में ज्यादा लकड़ी कटाई
जिले में नगरी वनांचल लकड़ी तस्करों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। यहां भाटखार, दलदली, रिसगांव, एकावारी, डोकाल, चंदनबाहरा, गट्टासिल्ली, कोर्रा, पाहंदा, जबर्रा, नगरी, सिहावा, कोर्रा, दुगली, कौहाबाहरा, सराईटोला, चनागांव, हितली, भोयना, छुही, सलोनी के जंगल में तस्कर बड़ी मात्रा में लकड़ी कटाई कर चुके हैं। शाम ढलते ही तस्कर जंगल में घुस जाते हैं और अलसुबह लकडिय़ों को लेकर बाहर आते हैं।
नगरी, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशिल्या साय का गुरुवार को दुगली आगमन पर दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष और महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा ने दुगली रेस्ट हाऊस में स्वागत, मुलाकात किया। इस दौरान सोंढूर नहर नाली का दुगली - गट्टासिली - सिंगपुर तक विस्तार की स्वीकृति के लिए पहल करने, मदद करने का निवेदन किया। महेन्द्र नेताम ने दुगली में कॉलेज प्रारंभ करने और राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने पर भी अपनी बात रखी। इस पर कौशिल्या साय ने सरपंच महेन्द्र नेताम को समस्त दस्तावेज के साथ रायपुर आने कहा है। सरपंच महेन्द्र नेताम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय को दुगली वन प्रसंस्करण केन्द्र का भ्रमण कराया जहाँ तिखूर, आंवला कैंडी, दोना पत्तल निर्माण कर रही महिलाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान श्यामाचरण मंडावी, सुरेन्द्र ध्रुव, अभिनव अवस्थी सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहे।
नगरी, 21 दिसंबर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता मनोज साक्षी ने लोकसभा में बाबा साहेब अंबेडकर कें खिलाफ की गई गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुवे कहा है कि भाजपा और आरएसएस की विभाजन कारी नीतियां हमेशा से ही संविधान विरोधी, दलित, आदिवासी विरोधी रही है। इसलिये आर एस एस ने 1949को संविधान की जगह मनु स्मृति को लागू करने को लेकर संविधान की किताब को जलाया था। अमित शाह अपने राजनीतिक पुरखों की सोच को ही आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। श्री साक्षी ने आगे कहा की अंबेडकर से घृणा तो भाजपा और संघ परिवार शुरू से करता रहा है। इसीलिए आजकल संविधान के विपरीत शासन चलाया जा रहा है। दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग के हितों को लगातार भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार कमजोर करने में लगी हुई है। संसद में अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जिस तरह की निम्न स्तर की टिप्पणी की है वो अपने आप में निंदनीय ही नहीं बल्कि आपतिजनक भी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 दिसंबर। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर का अपमान एवं कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पर अनावश्यक एफआईआर किये जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जमकर नारेबाजी की। हाथों से तख्ती लहराकर गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग उठाई।
शुक्रवार शाम पुराना बाजार चौक कुरूद में कांगेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार पर दमनचक्र चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, राजकुमारी दीवान आदि कांग्रेसीयो ने कहा कि भाजपा की तानाशाह व दमनात्मक निति के चलते सदन में विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन को रोकने, सरकार जनता को मुद्दों को भटकाने का षड्यंत्र कर रही है। इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बेबुनियाद आरोप? लगा एफआईआर दर्ज कराया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर का मखौल उड़ाना शर्मनाक है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर, रमेश्वर साहू, प्रमोद साहू, महिम शुक्ला, मनीष साहू,रवि शर्मा, रजत चन्द्राकर, देवव्रत साहू, रौशन जांगड़े, उत्तम साहू, देवेन्द्र चन्द्राकर, मनोज अग्रवाल, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, उमेश साहू, अशोक, तुलसी,बेनीराम साहू, पंकज जोशी, अर्जुन ध्रुव आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
कुरुद, 20 दिसंबर। कुरूद व्यापारी संघ के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय स्नेह मिलन समारोह एवं व्यापार मेला का शुभारंभ भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, मालकराम साहू,व्यापारी संघ के योगेन्द्र सिन्हा, देवनाथ सोनी, रामकिशोर केला, किशोर,विकास चन्द्राकर,महेश केला के कर कमलों से किया गया।
शुक्रवार को पुराना मंडी प्रांगण कुुरूद में दो दिवसीय व्यापार मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूलों के प्रथम आये हुए बच्चो को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न बैंकों द्वारा व्यापारियों को बैकिग सुविधा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्थानीय प्रशासन की मदद से गुमास्ता लायसेंस एवं फूड लायसेंस,चार्टर्ड एकाउंटेड संबंधित जानकारी दी जाएगी।
समापन समारोह 21 दिसंबर को शाम 5 बजे से होगा। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर, अमर परवानी, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा ,भानू चन्द्राकर ,राम मंघान ,राजेश वासवानी ,चेतन तारवानी,हितेन्द्र केला,कैलाश कुकरेजा ,महेश जासूजा,दानेश्वर निषाद ,संतोष सोनी,दिनेश अग्रवाल,संतोष साहू, सुमीत पांडे, शामिल होंगे।
उन्होंने सभी व्यापारियों को व्यापार मेला में आमंत्रित किया है।
अनारक्षित सीट 64 से घटकर 60 हुईं, ओबीसी की 4 बढ़ीं
निगम समेत 5 नगर पंचायतों के 115 वार्डों में होगा पार्षद चुनाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 दिसंबर। जिले के 115 वार्डों के लिए गुरुवार को गहमा-गहमी के बीच आरक्षण हो गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे से लॉटरी के जरिए आरक्षण निकाली गई। जिसमें महापौर, सभापति समेत कई दिग्गज नेताओं के वार्ड प्रभावित हुए। वर्तमान में 14 हैं, अब 13 हो जाएंगी। जिलेभर में 4 ओबीसी सीट बढ़ गर्इं।
नगर निगम धमतरी में 40 वार्ड हैं, जबकि कुरूद, नगरी, मगरलोड, आमदी और भखारा नगर पंचायतों में 15-15 वार्ड के लिए लॉटरी निकली। धमतरी के लिए जो आरक्षण निकला है, उससे महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, एमआईसी मेंबर समेत कई नेताओं के वार्ड प्रभावित हुए हैं। इससे उनका गणित बिगड़ गया। निगम के सदन में पहुंचने की चाह रखने वाले ऐसे नेताओं को अब चुनाव लडऩे पड़ोसी वार्ड की ओर रुख करना पड़ेगा। गुरुवार की शाम 4 बजे से 2 घंटे आरक्षण की प्रक्रिया चली। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी की अध्यक्षता में उप-जिला निर्वाचन प्रीति दुर्गम ने शुरुआत की।
कुरूद, नगरी, मगरलोड, भखारा व आमदी पंचायत के वार्डों का आरक्षण
कुरूद 15 वार्ड- अजा वर्ग के लिए 1, अजजा वर्ग के लिए 2, ओबीसी के लिए 4 तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 8 वार्ड आरक्षित हुए। इसमें अजा वर्ग के लिए जो वार्ड-4 आरक्षित हुए है, वह मुक्त है, जिसमें महिला-पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं। अजजा के 2 वार्डों में से वार्ड-10 मुक्त तथा 11 महिला के लिए आरक्षित है। 4 ओबीसी में से वार्ड -7 महिला वर्ग के लिए है। 8 अनारक्षित में से क्रमांक-9,12,15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
भखारा 15 वार्ड- आरक्षण में 2 अजा वार्ड-3 मुक्त, वार्ड-14 महिला वर्ग के लिए है। 1 अजजा के लिए आरक्षित है, जिसमें वार्ड -1 अजजा मुक्त, 4 ओबीसी में से वार्ड-10 महिला तथा वार्ड -7, 8, 12 मुक्त है। 8 अनारक्षित में से वार्ड-6, 9 और 15 तीनों महिला वर्ग के लिए हैं, बाकी अनारक्षित मुक्त हैं।
मगरलोड 15 वार्ड- अजा वर्ग के लिए 1 वार्ड आरक्षित हैं, जिसमें वार्ड -3 मुक्त है। अजजा वर्ग के लिए 1 वार्ड है, जो वार्ड -15 मुक्त है। ओबीसी वर्ग के लिए 5 वार्ड आरक्षित हैं। इसमें वार्ड-10, 15 महिला वर्ग के लिए है, बाकी वार्ड-8,12,13 मुक्त हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 8 वार्ड आरक्षित है, जिसमें से वार्ड-1, 4, 7 महिला के लिए है, बाकी अनारक्षित मुक्त है।
नगरी 15 वार्ड- अजा वर्ग के लिए एक वार्ड आरक्षित है। यहां वार्ड-1 अजा मुक्त है। अजजा के लिए 4 वार्ड है, जिसमें वार्ड-12 महिला तथा वार्ड 2, 5, 14 अजजा मुक्त है। 2 ओबीसी वर्ग के लिए है। इसमें वार्ड-11 ओबीसी मुक्त तथा वार्ड-10 महिला वर्ग के लिए है। 8 अनारक्षित वार्ड है, जिसमें वार्ड-7, 8, 9 महिला के लिए है। बाकी शेष बचे वार्ड अनारक्षित मुक्त है।
आमदी 15 वार्ड- अजा वर्ग बाहुल्य नहीं होने के लिए 1 भी वार्ड इस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ। 1 अजजा वर्ग के लिए है, जिसमें वार्ड-15 अजजा मुक्त हुआ। 6 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। इसमें वार्ड क्रमांक-3, 9 महिला के लिए है। अनारक्षित वर्ग के लिए 8 सीट है, जिसमें वार्ड क्रमांक-6, 10, 11 महिला के लिए है, बाकी अनारक्षित मुक्त है।
धमतरी, 20 दिसंबर। राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को किराना दुकानों की जांच की। इसमें पीडीएस चावल की अवैध खरीदारी और भंडारण की जांच अफसरों ने की। टीम ने रिसाईपारा पूर्व, मकई चौक, भटगांव में 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडीएस का चावल जब्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल थीम पर विभिन्न कार्यक्रम हुआ।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम, छात्रावासों में फुगड़ी, रस्साखींच, प्रश्नोत्तरी, कहानी लेखन, वाद-विवाद, नृत्य, भाषण, चित्रकला, निबंध जैसे कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढक़र हिस्सा लिया। आदिवासी कन्या आश्रम सलोनी में खेलकूद कराया गया।
प्रश्नोत्तरी मंच का आयोजन हुआ। फुगड़ी में 11 बच्चे, कबड्डी में 14 बच्चे, रिले रेस में 8 बच्चे, कुर्सी दौड़ और 50 मीटर दौड़ में 9-9 बच्चे तथा 55 बच्चे प्रश्नोत्तरी में भाग लिए। प्री-मेट्रिक अजजा बालक छात्रावास रिसगांव में जनजातीय वीरों पर आधारित निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुई। कन्या छात्रावास मगरलोड में आयोजित कार्यक्रम में डांस में 40, वाद विवाद में 12, क्विज प्रतियोगिता 16, दौड़ में 30, खोखो में 20 और बॉटल गेम में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आदिवासी कन्या आश्रम सलोनी में खेलकूद व प्रश्न मंच, आदिवासी कन्या आश्रम घोटगाव, शासकीय प्री- मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेलरबाहरा में निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी का आयोजन कराया गया।
सरकार की योजनाओं से कराया अवगत
शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रमों का आयोजित किया। बच्चों ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया। शासकीय उमावि मरौद के स्कूली छात्रों ने पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, नई भर्ती प्रक्रिया, 3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी, संबंध में मेहंदी, चित्रकला, रंगोली आदि के माध्यम से शासन की योजनाओं से रूबरू कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 दिसंबर। धमतरी के जिला अस्पताल का करीब 17 लाख से सौंदर्यीकरण हो रहा है, क्योंकि आगामी 2025 मार्च में मूल्यांकन टीम आने की संभावना है। इसके पहले काम पूरा किया जाना है। अस्पताल प्रबंधक द्वारा 4 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। सौंदर्यीकरण का काम आरईएस विभाग को दिया है। भवन पुराना होने के कारण छत से पानी टपकता है। इस कारण छत को वॉटर प्रूफिंग कराया जाएगा। दीवारों की पुताई कराई जाएगी। कुछ हिस्सों में पीओपी भी किया जाएगा।
अस्पताल की गैलरी को सुंदर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। विभाग द्वारा इसी राशि से शौचालय की मरम्मत भी कराई जाएगी। आकर्षक बनाने दीवारों के साथ ही फर्श किनारे भी रंगाई-पोताई की जाएगी। अस्पताल में कई प्रकार की कमियों के कारण हर साल मूल्यांकन में पिछड़ जाता है। अस्पताल में प्रवेश करते ही सुंदरता दिखेगी, इससे मूल्यांकन में नंबर बढऩे की संभावना भी रहेगी।
200 बिस्तर का है जिला अस्पताल
जिला अस्पताल धमतरी पर 5 जिले के मरीज आश्रित है। 200 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में धमतरी के अलावा आसपास जिले के लोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं। प्रतिदिन अस्पताल की ओपीडी 600 पार है। भवन 48 साल पुराना भवन होने के कारण कई तरह की समस्या है। अस्पताल के सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि 17 लाख से सौंदर्यीकरण समेत अन्य काम होंगे। 4 महीने के भीतर काम पूरा किया जाएगा। विभाग को जल्द से जल्द काम पूरा करने कहा है।
एसएनसीयू में 11 से बढ़ाकर 20 वार्मर रखेंगे
गंभीर बच्चों को बचाने वाले एसएनसीयू वार्ड का विस्तार होगा। अभी 11 वार्मर रख रहे हैं। कमरे को बढ़ाकर करीब 18 से 20 वार्मर रखेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। यहां के एसएनयूसी पर धमतरी समेत पड़ोसी कांकेर, बालोद, गरियाबंद के पालकों को भी भरोसा है, इसलिए एक वार्मर में कई बार 2-2 बच्चे भी रखने पड़ते हैं।
धमतरी, 19 दिसंबर।उत्तर से आ रही सर्द हवा के असर से तापमान में गिरावट जारी है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे निम्न स्तर रहा। मौसम विभाग ने फिलहाल तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इधर सर्द हवा के असर से दिन का तापमान भी 28 डिग्री पर स्थिर है। वहीं दिन में ठिठुरन भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। साथ ही एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, इसके और ज्यादा प्रबल होगा। इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश हवा की दिशा में परिवर्तन संभावित है। साथ ही प्रदेश के वातावरण में नमी को मात्रा बढ़ सकती है। परिणामस्वरूप अगले 3 दिनों तक न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। इस दौरान दिन में ठंड बढ़ जाएगी, हालांकि, रात में ठंड में कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को बस्तर, रायपुर संभाग के जिले, ओडिशा से लगे बिलासपुर संभाग के जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। आगामी 21 दिसंबर को रायगढ़ और उससे लगे जिलों बहुत हल्की वर्षा संभावित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 दिसंबर। समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से धान खरीदी जारी है। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 के तहत 100 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीद रहे।
खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने बताया कि जिले में 68 हजार 798 किसानों से कुल 3 लाख 02 हजार 760.12 मीट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। मिलर्स द्वारा जिले में 1 लाख 3 हज़ार 526.82 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
100 में से 66 ऐसे केंद्र हैं, जहां मेगा जाम होने से खरीदी प्रभावित है। महीनेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा किसानों का धान नमी समेत अन्य कारणों से रिजेक्ट हो चुका है। जिले में धान बेचने इस साल 1 लाख 27 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। 17 दिसंबर की स्थिति में 100 खरीदी केन्द्रों में 68 हजार 174 किसान 29 लाख 92 हजार 384 क्विंटल धान बेच चुके हैं।
7 ऐसे केंद्र, जहां क्षमता से दोगुना धान जाम
धमतरी जिले में 7 ऐसे केन्द्र हैं, जहां बफर लिमिट से दोगुना धान डंप ह। इनमें चिंवरी, कोकड़ी, दर्रा, अंवरी, डोंगरडूला, सिवनीकला, कुंडेल शामिल हैं। वहीं बफर लिमिट से ज्यादा धान जाम वाले 66 केन्द्रों में 8 लाख 92 हजार 834 क्विंटल धान जाम है। इधर सहकारी समिति प्रबंधक, ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र साहू ने कहा कि छाती, करगा, शंकरदाह, बगदेही, सिंगपुर, दरबा, खिसोरा, सांकरा, गट्टासिल्ली समेत 66 केन्द्रों में तो अब धान खरीदी की भी जगह नहीं है। बार-बार उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उठाव में गति नहीं आ रही है। अव्यवस्था से प्रबंधकों, ऑपरेटरों के साथ किसान परेशान हैं। 21 दिसंबर को प्रबंधकों, ऑपरेटरों की बैठक बुलाई है, जिसके बाद 23 दिसंबर से धान खरीदी बंद किया जा सकता है।
कुरूद, 19 दिसंबर। विनायक सिटी में भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्री अमृतेश्वर महादेव की भव्य मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय अचानक कुरूद पहुंचे। विधायक अजय चन्द्राकर के साथ उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विस शीतकालीन सत्र के पूर्व विधायक श्री चन्द्राकर दिल्ली में पार्टी एवं सरकार के आला मंत्रियों से मुलाकात कर लौटे हैं।
पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेता बुधवार शाम कुरुद पहुंचे। उन्होंने मंदिर की भव्यता और खूबसूरती की तारीफ करते हुए लोककल्याण एवं धर्म संस्कृति के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए अजय चन्द्राकर की प्रशंसा की। इस बारे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर का कहना है कि वरिष्ठ पार्टी नेता मंदिर दर्शन को आए थे, इस बीच किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
बहरहाल नासिक, बनारस, चित्रकूट से आए पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा में शामिल हुए श्री जामवाल एवं श्री साय ने प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बाद में चाय के बीच संगठन के दोनों नेताओं ने कुरुद क्षेत्र में सदस्यता अभियान में बेजोड़ कार्य करने के लिए विधायक एवं कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई।
कुरुद मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू सहित चारों मंडल अध्यक्ष को नये दायित्व के लिए बधाई देते हुए अगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर, गौकरण साहू, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, आनंद यदू आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 दिसंबर। शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शाला प्रबंधन समग्र शिक्षा समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा बिदाई व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पदोन्नत प्रधान पाठक मनोज साहू ने स्कूल में आधुनिक तकनीकी शिक्षण सहायक सामाग्री स्मार्ट टीवी एवं इलेक्ट्रानिक घड़ी भेंट की।
बुधवार को उड़ेना विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा स्वागत गीत,समूह, एकल एवं युगल नृत्य ,गीत प्रहसन प्रस्तुत किया गया मुख्यअतिथि शिक्षक मनोज साहू ने पालकों को विद्यालय विकास में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक, बालक,पालक इन तीनों की भूमिका बेहतर सुनिश्चित करने से ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने स्टाफ के सभी शिक्षको, रसोईया, सहायिका, सफाई कर्मचारी,को प्रतीक चिन्ह एवं विद्यार्थियों को शीश,रबर कटर, स्केल,पेन भेंट की।इस अवसर पर शिक्षक रूपराम साहू, खिलावन चंद्राकर, रूपा साहू, ममता कंवर, उर्वशी साहू,शांति दीवान,भोजलाल साहू , भरत यदु, मयाराम साहू ,कौशल चंद्राकर ,सोहन साहू कौशल पटेल,पवन देवदास, केशवराम, विष्णु प्रसाद हिरवानी, नेहा हिंदूजा,भगवती पटेल, उर्मिला पाटिल, पेमेश्वरी साहू ,मोनिका दीवान, रजनी निर्मलकर, गोपाल, गंगा, हीरा कुर्रे,गोविंद साहू,लिलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 दिसंबर। सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय धमतरी में दिव्यांग कलाकारों, खिलाडिय़ों और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र, नृत्य, चित्रकला, रंगोली, फैशन, डांस, खेलकूद (राष्ट्रीय स्तर जूडो, स्वीमिंग, कराटे, पर्वतारोही) एवं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 24 प्रतिभावान दिव्यांगजनों को मोमेंटो, शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा 12 दिव्यांगों को सहायक उपकरण, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं एमआर कीट यंत्र वितरित किया गया।
सम्मानित होने वालों में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय की कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भारती साहू, तनु माथुर, कल्याणी, कुमारी नेहा शामिल है। नृत्य विधा में राज्य स्तर में प्रथम शांति मैत्री ग्रामीण विकास सेवा संस्थान सिर्री की कुमारी आकृति, द्वितीय स्थान प्राप्त खेमराज, पर्वतारोही एक्जेक्ट फाउण्डेशन रूद्री की कुमारी चंचल सोनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी जूडो तिलक सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय खेल पैरा जूडो सेवती ध्रुव, स्वीमिंग एवं जूडो रजनी जोशी, रंगोली एवं पेंटिंग सार्थक स्कूल की श्वेता मसीह, सुलेख ड्राइंग मनीष मंडावी, फैशन, डांस, मेहंदी, रंगोली के लिए प्रीति साहू, फील्ड वर्ग एवं अन्य कार्य के लिए दिव्यांग चेतना मंच के बसंत कुमार बिश्नोई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमेश्वरी साहू, आटो चालक तुमेश्वर, संगीत कलाकार डीडीआरसी धमतरी ओमनलाल सिन्हा, प्रदीप सोनवानी, चित्रकला पेंटिंग कुरूद बसंत साहू और शिक्षा के क्षेत्र में धनश्याम साहू शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,18 दिसंबर। राज्य शासन के एक साल पूर्ण होने की खुशी में कोलियारी एवं भखारा सोसायटी में किसान सम्मान दिवस मनाया गया। जिसमें किसानों, अतिथियों का माला गुलाल नारियल से सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया।
धान खरीदी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता हरख जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सपने पूरे होने लगे हैं।
भाजपा के सुशासन में किसानों, महिलाओं, गरीब एवं पिछड़े वर्गों का मान-सम्मान बढ़ा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। तत्पश्चात किसानों का सम्मान किया गया। उनके अनुभव और प्रश्नों के जवाब दिए गए। ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी ने कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। समिति प्रबंधक तरुण साहू एवं राम साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बिसौहाराम, गोपालन साहू, कुमेश, बासुदेव साहू, छबीलाल सिन्हा, नेमचंद, शांति स्वरुप, पद्ममन साहू, मिलउराम, मनहरण आदि किसान उपस्थित थे।