धमतरी

योग से छत्तीसगढ़ को स्वस्थ्य व निरोग राज्य के रूप में उभारेंगे- रूपनारायण
28-May-2025 3:36 PM
योग से छत्तीसगढ़ को स्वस्थ्य व निरोग राज्य  के रूप में उभारेंगे- रूपनारायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 मई। योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा 27 मई को बस्तर प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए धमतरी में घड़ी चौक स्थित एक होटल में रुके, यहां पार्टी के सदस्यों व समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष के पद पर शपथ  के साथ ही श्री सिन्हा योग को बढ़ावा देने जुट गए हंै, उनके द्वारा व्यापक योजना तैयार करने के साथ ही जिलों का दौरा किया जा रहा है। चर्चा में उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षक तैयार कर सभी स्कूलों में योग कराया जाएगा, जिसकी शुरुवात सरस्वती शिशु मंदिरों से होगी, क्योंकि सनातन धर्म मे प्रचार में शिशु मंदिरों की अहम भूमिका है। यूट्यूब चैनल, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से योग का प्रचार - प्रसार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा सके। योग का यूट्यूब चैनल बनाया जाएगा, जिसमें योग के सम्बंध में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। अंतिम छोर में बसे लोगो को तक योग के लिए प्रेरित कर धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही गौसेवा की मुहिम भी चलाई जाएगी। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास में कोई कसर नहीं रहेगी। प्रत्येक माह जिलों में योग दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि मेरा बचपन धमतरी में ही बीता और यही मेरी कर्मभूमि भी रही, इस धरा पर मेरा ऐसा आत्मीय स्वागत मुझे अभिभूत कर रहा है।

 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम योग के लिए नई रणनीतियां तैयार कर रहे हैं, जिसे पंचायत स्तर तक ले जाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ को एक स्वस्थ्य व निरोग राज्य के रूप में उभारेंगे।  योग आयोग अध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर कौशल्या देवांगन, कवींद्र जैन, चेतन हिन्दूजा, बिथिका विश्वास, डेनिस चंद्राकर, स्वास्थ विभाग प्रभारी सदस्य धमतरी नगर निगम निलेश लुनिया, संजय छाजेड़, सुधीर गुप्ता, डॉ. दिनेशनाग, पार्षद आशा लोधी, पार्षद चंद्रभागा साहू, क्रीड़भारती जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, भागवत साहू, नंदू लोधी, रेमन दास साहू ,लखन सिन्हा, राजिंदर सिंह जुनेजा आदि उपस्थित रहे। योग आयोग अध्यक्ष श्री सिन्हा अपने पुराने सहयोगी मित्र से भी राखेचा, हेमू संकलेचा, भूपेन्द्र मिश्रा ,सुधीर गुप्ता, संजय छाजेड़ आदि मौजूद थे। इनके साथ पुरानी यादों को ताजा करने के साथ ही कहा कि धमतरी में योग को बढ़ावा देने विशेष कार्य किया जाएगा और पूरी उम्मीद है कि जन-जन तक योग पहुंचाने की मुहिम में यहां के लोगो का पूरा सहयोग मिलेगा।


अन्य पोस्ट