धमतरी

उद्यम से विकास श्रृंखला का शिविर, 50 उद्यमियों से कलेक्टर ने की बातचीत
26-May-2025 4:58 PM
उद्यम से विकास श्रृंखला का शिविर, 50 उद्यमियों से कलेक्टर ने की बातचीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 26 मई।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर युवाओं को उद्यम और स्टार्टअप से जोडऩे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उद्यम से विकास श्रृंखला का शिविर रुद्री रोड स्थित एक निजी होटल में हुआ। इसमें 50 उद्यमियों ने भाग लिया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने युवाओं से बातचीत की। उनकी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवाओं की सोच अलग है। यही सोच धमतरी को आगे ले जाएगी। छोटे शहरों से बड़े आइडिया आना बड़ी बात है। धमतरी का बाजार छोटा है, फिर भी युवाओं के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें छूट और सब्सिडी का प्रावधान है। इनका लाभ लेकर युवा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

जिला प्रशासन स्टार्टअप शुरू करने, योजना बनाने, मार्केटिंग जैसे हर स्तर पर मदद करेगा। शासन की नीति के अनुसार भूमि, लोन, अनुदान, ब्रांडिंग और बाजार की सुविधा भी दी जाएगी। देवराज साहू ने सोशल मीडिया से जुड़ी योजना की जानकारी दी। निरंजन देवांगन ने खरगोश पालन और कुणाल सिंघानिया ने कृषि व शिक्षा क्षेत्र की योजना साझा की। कलेक्टर ने इन योजनाओं की सराहना की। हर संभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त प्रिया गोयल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेंद्र पुरी गोस्वामी व अन्य उद्यमी, युवा मौजूद रहे।

 

95 हजार लगाकर शुरू किया व्यापार कार्यक्रम में जिले के सफल उद्यमियों ने अपनी कहानियां साझा की। कपिल मनुज ने कहा कि उन्होंने 95 हजार लगाकर व्यापार शुरू किया। पहले दो साल बाजार को समझा। फिर उद्योग विभाग से लोन लेकर 2014 में दूसरी दुकान खोली। आज उनका सामान कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंचता है। उनका सालाना टर्नओवर 95 लाख रुपए से ज्यादा है। स्टार्टअप कार्यक्रम में सूर्यांश सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने 2014 में घर से चॉकलेट बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे फैक्ट्री शुरू की। आज उनकी चॉकलेट विदेशों तक जा रही है। उनके काम से करीब 100 परिवारों को रोजगार मिला है।  


अन्य पोस्ट