धमतरी

एसडीएम को ज्ञापन सौंप पटवारियों ने बताई समस्या
28-May-2025 4:10 PM
एसडीएम को ज्ञापन सौंप पटवारियों ने बताई समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 मई। राजस्व पटवारी संघ की मासिक बैठक में सदस्यों ने भुंइयां ऑनलाईन कार्य हेतु ऑपरेटर एवं संसाधन उपलब्ध कराने तथा नक्शा बटांकन का काम करने में आ रही समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रख इनका हल निकलवाने का आग्रह किया।

कुरूद तहसील राजस्व पटवारी संघ की बैठक में सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा नक्शा बटांकन हेतु मिशन मोड़ में काम किया जा रहा है। चूंकि नक्शा बटांकन मौके पर किसान की उपस्थिति में किये जाने का प्रावधान है।  वर्तमान में आफलाईन के साथ  आनलाईन नक्शा का बटांकन करना प्राथमिकता में रखा गया है। चूंकि आनलाईन नक्शा के लिये साफ्टवेयर में मात्र 9 मिनट का समय रखा गया है। इस अवधि से पूर्व ही लॉग आउट हो जाता है, चूंकि नक्शा में प्रत्येक प्लॉट का न्यूनतम चार भुजाओं का माप होना जरूरी है। यदि किसी भूखण्ड में एक से अधिक बटांकन करना हुआ तो निर्धारित 9 मिनट में सही बटांकन संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में नक्शा बटांकन कराने से हितबद्ध पक्षकारों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अतएव निर्धारित 9 मिनट की अवधि समाप्त कराने एवं भुंइयां साफ्टवेयर को तीव्र एवं सुगम बनाने  संबंधित कार्यालयों को पत्राचार किया जाए। कुछ पटवारियों ने बताया कि हल्का मुख्यालयों में भुईयां कार्य लायक नेटवर्क नहीं होता साथ ही उक्त कार्य हेतु कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा नहीं दी गई है। जिसके कारण नक्शा बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती आदि कार्यों को तहसील मुख्यालय में आकर करना पड़ता है। इसके अलावा भुईयां सॉफ्टवेयर में अभिलेख दुरूस्ती के समय अनेक बंदिशे रखी गयी है, जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही अभिलेख निरंतर अशुद्ध होते जा रहा है। फौती नामांतरण एवं नाबालिग से बालिग नामांतरण के दुरूस्ती के समय बसरा चयन का विकल्प बंद रखा गया है। जिससे समान खातेदारों के एक से अधिक खाते बनते जा रहे हैं। खाता विभाजन विकल्प में एकल खातेदार होने पर अभिलेख दुरूस्त करते समय आंशिक बटन को जबरदस्ती ब्लॉक रखा गया है, जिसके कारण किसी भी स्तर के न्यायालय के आदेश के अनुकूल हम अभिलेख दुरूस्त कर पाने में असमर्थ होते हंै। बाद में इन्ही कार्यो का डिटेल निकाला जाता है, तो पटवारियों को दोषी ठहराया जाता है। 

सदस्यों की भावना से अवगत होने के बाद संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे आवेदन के रूप में एसडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर लक्ष्मण नरेटी, भूपेंद्र साहू, वीरेंद्र बैस, खोवाराम साहू, योगेंद्र कलमक़ार, राजेश चंद्राकर, जीवराखन कश्यप, पालसिंह, लालजी ध्रुव, वेदप्रकाश साहू, बिसन ध्रुव, धनंजय सिंग,  लोकेश निर्मलकर, रजनी आनेश्वरी, अंजली मत्स्यपाल, नीलम साहू, रेवती साहू, रिंकी दास आदि पटवारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट