धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 मई। परमार्थ सेवा समिति नगरी द्वारा बांधा तालाब एवं हनुमान मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में संगठन के कई सक्रिय सदस्य शामिल हुए और समाजसेवा की मिसाल पेश की।
इस अभियान में जसपाल खनूजा, देवकांत गजपाल, पप्पू साव, एनएसएस से जुड़े लकेश्वर यादव,चमन साहू, , दयाशंकर साहू भोज राज साहू ,संजय निर्मलकर , आकाश पंजाबी,केशव पटेल ,पूर्वसहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने श्रमदान करते हुए बांधा तालाब एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई की और साफ-सुथरे वातावरण के लिए समाज को प्रेरित किया।
संगठन का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना है, बल्कि सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। परमार्थ सेवा समिति के संयोजक ने, नगरी नगर के धर्म प्रेमी एवं समाज सेवी बंधुओ से निवेदन किया है कि अपना मूल्य समय प्रदान कर परमार्थ कार्य में सहयोग प्रदान करने की कृपा करे। यह पहल समाज में श्रम की गरिमा और सेवा भाव को दर्शाती है।