धमतरी

लिफ्ट देकर सूनसान जगह ले गए, चाकू से हमला कर रुपए छीने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 मई। धमतरी में एक श्रद्धालु से लूट का मामला सामने आया है। कांकेर निवासी मनोज मरकाम मां अंगार मोती माता के दर्शन गंगरेल जा रहा था। वो अंबेडकर चौक धमतरी से ऑटो लेकर रुद्री पहुंचा। वहां से गंगरेल जाने के लिए उसने लिफ्ट मांगी। स्कूटी पर सवार 3 युवकों ने उसे लिफ्ट दी। रास्ते में तीन और लोग उनके साथ जुड़ गए। आरोपियों ने गंगरेल गार्डन के पास स्कूटी रोक दी। उन्होंने श्रद्धालु के साथ अपशब्द कहा और मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने बटनदार चाकू निकालकर धमकाया। दूसरे ने उसके पर्स से 800 रुपए छीन लिए।
विरोध करने पर आरोपियों ने श्रद्धालु की जांघ में चाकू से वार कर दिया। पीडि़त के चिल्लाने पर सभी आरोपी भाग गए। घायल अवस्था में श्रद्धालु रुद्री थाने पहुंचा। उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 नाबालिग शामिल हैं। एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि, इस मामले में 6 आरोपी को पकड़ा गया है। प्रवीण यादव (18) आमापारा, टोमेश्वर ध्रुव उर्फ लल्ला (18 ) कोष्टापारा चौक, हिमेश बंजारे उर्फ मुन्ना (19 ) आमापारा, संजय लहरे (19) विवेकानंद कॉलोनी और 2 नाबालिग शामिल है। सभी आरोपी धमतरी के निवासी हैं।