धमतरी

नए और नवीनीकरण आवेदनों के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे 3 मौके, 31 दिसंबर तक खाते में आएगी राशि
27-May-2025 5:05 PM
नए और नवीनीकरण आवेदनों के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे 3 मौके, 31 दिसंबर तक खाते में आएगी राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई।
जिले के शासकीय-अशासकीय कॉलेजों मे पढऩे वाले अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के फॉर्म भरने के लिए तीन मौके मिलेंगे। शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी 31 मई, 31 अगस्त और 30 नवम्बर तक ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म भर सकेंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों, आईटीआई और नर्सिंग कॉलेजों में पढऩे वाले पात्र विद्यार्थियों को मिलेगी। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही द्धह्लह्लश्चह्य://श्चशह्यद्वड्डह्लह्म्द्बष्-ह्यष्द्धशद्यड्डह्म्ह्यद्धद्बश्च.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। नवीनीकरण के आवेदन पोर्टल पर 31 मई, 31 अगस्त और 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। इसी तरह नए आवेदन 31 अगस्त, 30 सितंबर और 30 नवंबर तक भरे जाएंगे।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पालक की आय-सीमा 2.50 लाख रुपए प्रतिवर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आय-सीमा एक लाख रुपए प्रतिवर्ष होनी चाहिए। विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम संबंधी दस्तावेज पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा। शासन द्वारा आधार से लिंक बैंक खाते में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। आवेदन के समय विद्यार्थियों को अपना एक्टिव और आधार से लिंक बैंक खाते का नंबर तथा अन्य जानकारी भी देनी होगी। वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पोर्टल पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना आवश्यक है।

 

छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख होंगे जिम्मेदार
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने निर्धारित तिथियों को प्रति विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी कॉलेजों-संस्थाओं के प्रमुखों को भी जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ऑनलाइन आवेदनों को निर्धारित समय में विद्यार्थियों से भरवाने और संस्था के छात्रावास प्रभारी से बायोमेट्रिक सत्यापन समय सीमा में कराया जाए। किसी भी विद्यार्थी के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

31 दिसंबर को मिलेगी छात्रवृत्ति की राशि
31 मई तक नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन प्राप्त सभी आवेदनों की स्वीकृति पात्रतानुसार 10 जून तक कर दी जाएगी और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि भी विद्यार्थियों के खाते में जमा की जाएगी। इसी तरह 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों को पात्रता अनुसार 10 सितंबर तक स्वीकृत कर राशि खातों में जमा कर दी जाएगी। 30 नवंबर तक प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति पात्रतानुसार 20 दिसंबर तक होगी और 31 दिसंबर तक विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृत्ति राशि जमा की जाएगी।


अन्य पोस्ट