धमतरी

कर्मियों ने सेफ्टी सूट में उतर निकाला नाला से 5 ट्रैक्टर कचरा, कारोबारी पर 5 हजार जुर्माना
25-May-2025 8:09 PM
कर्मियों ने सेफ्टी सूट में उतर निकाला नाला से 5 ट्रैक्टर कचरा, कारोबारी पर 5 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 मई। धमतरी में नगर निगम ने नालियों की सफाई का बड़ा अभियान चलाया। 24 मई को पीड़ी नाले की गहराई से सफाई की गई। निगम कर्मचारियों ने सेफ्टी सूट, पीले हेलमेट और ग्लव्स पहनकर नाले में उतरकर सफाई की। कर्मचारियों ने नाले से प्लास्टिक, रैपर, पॉलिथीन और अन्य ठोस कचरा निकाला। दमकल वाहन की मदद से पानी डालकर जमे हुए कचरे को ढीला किया गया। इस अभियान में करीब 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली गाद और प्लास्टिक जैसी गंदगी निकाली गई।

नगर आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि स्थानीय लोग नालियों में कचरा फेंक रहे हैं। इससे नालियों का बहाव रुक गया है। एक दुकानदार को नाले में कचरा फेंकने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

महापौर रामू रोहरा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नालियों को कूड़ेदान न समझें। उन्होंने कहा कि नालियां पानी की निकासी के लिए हैं। सभी नागरिकों को अपने घर और दुकानों का कचरा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए। सफाई अभियान के दौरान अन्य जनप्रतिनिधि और आयुक्त मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट