धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 मई। नवतपा के तीसरे दिन नगर में करीब घंटे भर हुई तेज बारिश ने नगर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। नाली और सडक़ निर्माण के समय तकनीकी पक्ष की अनदेखी का खामियाजा नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।
मंगलवार की दोपहर बाद यहां जमकर बरसात हुई। जिसके चलते साप्ताहिक बाजार करने आए फुटकर व्यवसाईयों एवं क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब घंटे भर हुई तेज बारिश ने निचली बस्ती को जलमग्न कर दिया। पुरानी मंडी के पीछे दानीपारा के प्रवेश द्वार में सडक़ पर घुटने तक पानी भर गया। स्वीपर कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया। तेज प्रवाह के चलते नाली का कीचड़ सडक़ पर फैल गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि जब से नाली में पुलिया बनाया गया है, तब से यह समस्या आ रही है। निर्माण से पहले जल बहाव का ध्यान नहीं रखा गया। पुलिस बनने के बाद पानी का प्रवाह सही तरीके से नहीं हो रहा है। जिसके चलते बरसात होते ही सडक़ पर घुटने तक पानी जमा हो जाता है। अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन तहसील रोड, बैगापारा, दानीपारा आदि मुहल्ले से भी जलभराव की शिकायत आने लगी है। थोड़ी देर की बरसात ने नगर पंचायत के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।