‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 मई। एनएमडीसी बैला क्लब बचेली में ग्रीष्म ऋ तु में बच्चों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के लिए तरणताल (स्वीमिंग पूल) 2025 सत्र का शुभारंभ 13 मई को मुख्य अतिथि परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य की उपस्थिति में किया गया। अब बच्चे गर्मी में स्वीमिंग का लुत्फ ले सकते हंै।
वेंकटश्वर्लु ने कहा कि स्वीमिंग एक अच्छा कार्डियो व्यायाम है। अन्य कार्डियो व्यायाम की तुलना में बहुत फायदेमंद है, क्योंकि शरीर पानी से होकर आगे जाता है। यह लचीलेपन का सुधार करता है एवं मांसपेशियों को चुस्त बनाता है। प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को तैराकी सिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि यह स्वीमिंग पूल हर साल की तरह इस साल भी ग्रीष्मकाल में बचेली रिक्रिएशन क्लब द्वारा एनएमडीसी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए खोला गया है।
बीआरसी कमेटी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं मंगलवार को अवकाश रहेगा। शाम 4 से 5 बजे तक केवल महिलाओं के लिए। उसके बाद 6 से 7 बजे तक बच्चों के लिए, पुरूषों के लिए शाम 7.30 से 8.30 और सुबह 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा। साथ ही इसका नामांकन फार्म व पास कार्मिक विभाग से किसी भी कार्यालय दिवस में उपमहाप्रबंधक कार्मिक से प्राप्त किया जा सकता है। बिना पास के स्विमिंग पूल में प्रवेश वर्जित होगा।
शुभारंभ के दौरान विद्युत मुख्य महाप्रबंधक डीपी शेट्टी, खनन प्रबंधक टी. शिवा कुमार, खनन महाप्रबंधक के. श्रीधर, संयंत्र महाप्रबंधक जी. गोरई, खनन जीएम जेसी दास, खनन उपमहाप्रबंधक अनिरूध कुमार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार, खनन वरिष्ठ प्रबंधक मधुसुदन दास, उपमहाप्रबंधक धर्मराज, आईटी डीजीएम एमके शेट्टी, बीआरसी सचिव व कार्मिक उपमहाप्रबंधक एम. तिरूपति राव, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, सिविल उपमहाप्रबंधक एसके बसंोड़, पारितोष मिश्रा व विकास कुमार, कीर्तनराम साहू, कोच राहुल नाग, जॉबन बाग, आरती बाग समेत बीआरसी के सदस्य, एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी व बच्चों की मौजूदगी रही।