धमतरी

गंगरेल बांध में नहाते युवक लापता, एसडीआरएफ कर रही तलाश
26-May-2025 4:55 PM
गंगरेल बांध में नहाते युवक लापता, एसडीआरएफ कर रही तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मई।
गंगरेल बांध से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। कवर्धा निवासी  युवक 24 मई को अपने एक कर्मचारी के साथ गंगरेल बांध पहुंचा था। दोनों एक रिसॉर्ट में रुके थे। 25 मई की सुबह हेमंत अपने कर्मचारी के साथ अंगार मोती मंदिर के पीछे नहाने गया। नहाते समय उसे ब्रश और टूथपेस्ट की जरूरत महसूस हुई। हेमंत ने अपने कर्मचारी को ये सामान लाने भेजा। कर्मचारी जब वापस लौटा तो हेमंत वहां नहीं था। पानी के किनारे उसके कपड़े, मोबाइल और चप्पल पड़े मिले।
स्थानीय लोगों ने रुद्री थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को बुलाया। हेमंत की तलाश में जुटी हैं।
 

 

रविवार को गंगरेल बांध पर माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इसी दौरान कई लोग यहां स्नान भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक, हेमंत चंद्रवंशी (30) निवासी कवर्धा से जो कि 24 मई को गंगरेल बांध आया हुआ था। वो यहां अपने कर्मचारी के साथ रिसोर्ट में रुका हुआ था। 25 मई को सुबह टहलते हुए अपने कर्मचारी के साथ गंगरेल बांध के अंगार मोती मंदिर के पीछे नहाने गया था। इसके बाद अपने कर्मचारी को ब्रश लेने भेजा। कर्मचारी ब्रश खरीद कर जैसे ही लौटा, वहां पर हेमंत चंद्रवंशी लापता था।

इसके बाद, आसपास उन्होंने छानबीन की, लेकिन हेमंत नहीं मिला। कर्मचारी पुजारी से संपर्क किया और रुद्री थाना में सूचना दी गई। मौके पर रुद्री थाना पुलिस पहुंची। मौके पर मोबाइल कपड़ा और चप्पल देखने से कर्मचारी के द्वारा पानी में डूबने की आशंका लगाई जा रही है। तभी गोताखोरों को बुलाया गया। कई घंटे तक खोजबीन जारी रहा। जिसके बाद भी हेमंत चंद्रवंशी नहीं मिला। देर शाम होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। उनके द्वारा अंडरवाटर कैमरा से भी खोजबीन की गई। और 12 घंटे के बाद भी हेमंत चंद्रवंशी का कोई सुराग नहीं मिला। डूबने की आशंका के चलते पानी के अंदर खोजबीन अभी भी जारी है।


अन्य पोस्ट