धमतरी

शिमला के मंच पर सिया, पूर्वी, योशिता ने बिखेरा कथक का जादू
26-May-2025 9:11 PM
शिमला के मंच पर सिया, पूर्वी, योशिता ने बिखेरा कथक का जादू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 मई। छत्तीसगढ़ सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के बड़े मंचों पर कथक नृत्य का जादू बिखेर चुकी नगर की तीन बेटियों ने शिमला में आयोजित हिमशिखर इंटरनेशनल कल्चरल इवेंट में शानदार प्रस्तुति दी। सिया शर्मा, पूर्वी साहू और योशिता कोसरे ने कथक विधा में शानदार प्रस्तुति देते हुए एकल व ग्रुप डांस में प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित कर नगर का मान बढ़ाया है।

 हिमाचल प्रदेश के शिमला के कालीबाड़ी में नृत्यधाम कला समिति के बैनर तले 25-29 मई तक आयोजित हिमशिखर इंटरनेशनल कल्चरल इवेंट में स्व.पत्रकार कमलेश शर्मा की पुत्री सिया ने मां शिक्षिका सुमन शर्मा के साथ जाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

अधिवक्ता यशवंत विनिता साहू की बेटी पूर्वी और विद्युत विभाग के अधिकारी सुरेश रोहणी कोसरे की बेटी योशिता ने ग्रुप डांस में शानदार परफॉरमेंस देते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। एकल नृत्य में योशिता कोसरे ने फस्ट पोजीशन और सिया शर्मा व पूर्वी साहू को सेकंड प्राइज़ मिला।

ज्ञात हो कि कथक नृत्य कला में पारांगत नगर की इन तीनों बेटियों ने पहले भी कई प्रदेशों के बड़े मंचों में कथक नृत्य विधा का प्रदर्शन कर बहुत से इनाम जीते है। बताया गया है कि तीनों बालिका गीतांजलि संगीत कला एकेडमी, कथक गुरु जुगराज बाग़ से विधिवत शिक्षा ले रही है, साथ ही खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से डिग्री कोर्स भी कर रही हंै।  नगर की तीन बेटियों द्वारा नृत्य कला का प्रदर्शन कर पुरस्कार जितने पर  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट