धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 मई। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे में एक दिन में कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कल उन्होंने कुरूद में समाजिक सम्मेलन, चरमुडिय़ा में भवन उद्घाटन और मंदरौद में खिलाडिय़ों द्वारा आयोजित प्रोग्राम में शिरकत की।
रविवार को ग्राम पंचायत चरमुडिय़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण करते हुए विधायक अजय चंद्राकर विकास कार्यों की निरंतरता का भरोसा दिलाते हुए बताया कि रेल्वे स्टेशन तक अवागमन के लिए ब्रिज का निर्माण जल्द कराया जाएगा। इस मौके पर सरपंच नीतू तेजेंद्र तोडेकर, हरिशंकर सोनवानी, कृष्णकांत साहू, सुरेन्द्र जोशी, गुरुदेव महिपाल, सतीश निर्मलकर, लक्ष्मी कंदरा, चूकेश्वरी साहू, सरस्वती पटेल, यशोदा ध्रुव, ईश्वर पटेल, मोतिम साहू, कविता तोडेकर आदि मौजूद थे।
इसी तरह अपने खेल एवं रचनात्मक कार्यों से एक विशिष्ट पहचान बना चुके ग्राम मंदरौद में विधायक श्री चंद्राकर ने शहीद ए आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण और प्रैक्टिस हेतु तैयार 3 नेट्स युक्त टर्फ विकेट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं के संसाधन पर स्तरीय खेल मैदान तैयार कर देखभाल हेतु क्लब का गठन करने वाले युवा टीम की पीठ थपथपाते हुए इसे क्षेत्र में एक नई मिसाल बताया।
विधायक ने युवाओं में जोश भरते हुए शहीदे आजम भगत सिंह के विचारों को आत्मशात करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष कृष्णकान्त साहू ,सरपंच भीखम लहरे, वरिष्ठ खिलाड़ी पुष्कर गोस्वामी ,कंचन नारद साहू,मोती, देवाराम, थानुराम साहू आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार कुरुद में आयोजित एक दिवसीय चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कुरुद राज के वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया। उन्होंने कुर्मी समाज की गौरवशाली विरासत का उल्लेख करते हुए शिक्षा और व्यवसाय के ओर आगे बढऩे के लिए युवा वर्ग को समझाईश दी। इस मौके पर डॉ. प्रवीण चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, तपन, वासुदेव, शरद, दिनेश, प्रदीप, खिलेन्द्र, रोशन, लेखराज, नविता, परमेश्वरी, ईश्वरी चन्द्राकर, दिनेश, केशव, देवेश चन्द्राकर आदि समाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।