धमतरी

कुरुद में क्रिकेट का समर कैंप शुरू
25-May-2025 10:41 PM
कुरुद में क्रिकेट का समर कैंप शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 25 मई। पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब वाली सदीयों पुरानी धारना अब समाज से बिदा ले चुकी है। खेल मैदान भी अब कैरियर पैसा और शोहरत पाने का जरिया बन गए हैं। इसका असर छोटे बड़े शहरों में भी पड़ा है, पालक पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद के लिए भी अपने बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं। इसी के तहत नगर में नवोदित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के लिए क्रिकेट समर कैंप लगाया गया है।

शनिवार को केसीए के बैनर तले 24 मई से 7 जून तक चलने वाले क्रिकेट प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद डुमेश साहू, वरिष्ठ खिलाड़ी पुष्कर गोस्वामी के आतिथ्य में किया गया। अपने स्वागत भाषण में कुरुद क्रिकेट अकादमी प्रमुख संजय ध्रव ने कहा कि खेल मैदान में रोज सुबह 5 से 8 बजे तक बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने पश्चिम बंगाल से सिनियर कोच बुलवाया गया है। उनके अलावा हमारे अनुभवी खिलाड़ी भी बच्चों को बैट बॉल और फिल्ड की जानकारी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुरुद के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के 30-35 बच्चों ने एंट्री ले ली है। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर की पहल पर कुरुद में खेल मैदान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के कब्बड्डी, वालीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, मैराथन एवं क्रिकेट के कई खिलाडिय़ों ने प्रदेश के बाहर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने विधायक अजय चन्द्राकर हर साल क्रिकेट एवं कबड्डी की प्रतियोगिता करवाते हैं, ताकि खिलाडिय़ों में खेल के प्रति इंटरेस्ट बना रहे।

मंडल अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल  मैदान का रुख करने का मौका मिलता है। नपं उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्री साहू ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पहले टीसीएस और अब केसीए द्वारा बेट बल्ले से नई पीढ़ी का रिश्ता जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ क्रिकेटर श्री गोस्वामी ने माना कि आईपीएल में क्रिकेट खिलाडिय़ों का जलवा देख माता पिता भी अब खेल कूद के महत्व को समझ अपने बच्चों को मैदान में भेजने लगे हैं।

यहां टर्फ विकेट, बॉल मशीन, रोलर, ओपन जिम जैसी सुविधा उपलब्ध हो तो खिलाडिय़ों को प्रैक्टीस में काफी मदद मिल सकती है।

कैंप के सफल संचालन में बिष्णु निर्मलकर, सूर्या, पवन चंद्राकार, मुन्ना खान, उमेश साहू, चंद्रेश कुर्रे, रियाज हलारी, भुनेश्वर यादव, राहुल देवांगन, प्रतीक दर्रो, मो.राजा चिंता धीवर, रुपकुमार साहू आदि योगदान दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट