‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। बर्खास्त बीएड शिक्षकों का धरना आज 17 वें दिन भी तूता में जारी रहा । कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए कहा है कि वर्तमान बजट सत्र में इन आदिवासी शिक्षकों की सेवा समाप्त के आदेश को तत्काल वापस लेने के लिए मंत्री परिषद् एवं विधानसभा में निर्णय किया जाए। क्योंकि प्रदेश का यह दोनों संस्था सर्वोच्च अधिकार प्राप्त संस्था है।
श्री झा ने आरोप लगाया है कि जैन समिति सरकार के इशारे पर काम करती है। आज तक समिति ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसका अर्थ है कि इसे टालमटोल करने के लिए ही कमेटी का गठन किया गया है। जैसा कि इसके पूर्व कमेटियों की गति हुई थी वही गति इस कमेटी का भी होने वाला है। आज आंदोलन के 17 वें दिन जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी। इससे पहले 22-23 को शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी। और अगले की शुरूआत दो दिन तालेबंदी के साथ होगी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस में शामिल 9 संगठनों के कुल 8 लाख से अधिक कर्मचारियों और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। इनमेंऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एशोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक यूनियंस,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एशोसिएशन, बैंक एम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडियन नेशनल बैंक एम्लाईज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस,नेशनल ऑर्गनाईजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स नेशनल ऑर्गनाईजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स शामिल है।
इन संगठनों के नेता वाय गोपाल कृष्णा, शिरीष नलगुंडवार, विजय बख्शी, अनिल साखरकर, दीपक सरकार, सुरेश बानी, बलजीत सिंह ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी यह हड़ताल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर है जो इस तरह से हैं : सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करना, * बैंकिंग उ?द्योग में प्रति सप्ताह 5 डे बैंकिंग लागू करना, * निष्पादन समीक्षा और पीएलआई पर हाल ही में दिए गए डीएफएस/सरकारी निर्देशों को तत्काल वापस लेना, जो नौकरी की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच विभाजन और भेदभाव पैदा करते हैं, 8वें संयुक्त नोट का उल्लंघन करते हैं, और पीएसबी की स्वायत्तता को कमजोर करते हैं?
* अनियंत्रित बैंकिंग के कारण जनता द्वारा हमले दुव्र्व्यवहार के प्रति बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा। * पीएसबी में कामगार/अधिकारी निदेशक के पद को भरना। * आईबीए के पास लंबित शेष मुद्दों का समाधान। * सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना की तर्ज पर आयकर से छूट के साथ ग्रेच्युटी अधिनियम की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने हेतु संशोधन करना। * कर्मचारियों और अधिकारियों को रियायती शर्तों पर दिए गए कर्मचारी कल्याण लाभों पर आयकर की वसूली न करें। इसे प्रबंधन वहन करे।
* सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में न्यूनतम 51त्न इक्विटी पूंजी बनाए रखना * कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा शर्तों को प्रभावित करने वाले नीतिगत मामलों पर डीएफएस द्वारा पीएसबी के माइको मैनेजमेंट को रोकना और द्विपक्षीयता को कम करना।.
* बैंकों में स्थायी नौकरिर्या की आउटसोर्सिंग बंद करना
रायपुर, 17 मार्च व्यापमं ने अपनी विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है। व्यापमं की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in को 27 फरवरी से शुरू कर दिया हैजिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रोफाइल पंजीकरण किया हुआ है, उन्हें अपने प्रोफाइल को अद्यतन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गई है, जिससे अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार नहीं भरनी होगी। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा और इसी प्रोफाइल पर अभ्यर्थी लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर करते हैं। प्रोफाइल अद्यतन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पूर्व के प्रोफाइल लॉगिन एवं पासवर्ड के माध्यम से इंट्री की जा सकती है।
शिवराज के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने दिल्ली गए, कल पीएम से मिलेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। सीएम विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली रवाना हुए। वो कल मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। श्री साय केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के रिसेप्शन में भी शिरकत करेंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है। दिल्ली जाने से पहले मीडिया से चर्चा में श्री साय ने कहा कि निगम मंडलों में नियुक्तियां जल्द होगी।
श्री साय के अलावा प्रदेश के कई भाजपा नेता भी दिल्ली में हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन है।
बताया गया कि साय इस रिसेप्शन में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम की पीएम मोदी से मंगलवार को दोपहर संसद भवन में मिलने का कार्यक्रम है। पीएम श्री मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि साय की पीएम की यात्रा को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी हो सकती है। वो मंगलवार को लौटेंगे। जाने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में श्री साय ने निगम मंडलों में नियुक्ति पर कहा कि जल्द नियुक्तियां होगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार कीजिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। होली से पहले शहर में कई जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आई है। इनमें रोजी मजदूरी करने वाली महिला के घर से सोना चांदी के जवर और जमीन के कागज चोरी हो गए, मेकाहारा पार्किंग से पीजी की स्टूडेंट की स्कूटी कोई अज्ञात चोर ले गया। खम्हारडी से भी बाइक चोरी रिपोर्ट दर्ज हुआ है।
खमराई पुलिस के मुताबिक प्रभा देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उरकुरा मे रहती है। और मजुदरी का कार्य करती है। 12 की सुबह 10-30 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने काम से चली गई थी। जो शाम 5-30 बजे वापस आई तो देखा की घर लगा ताला टूटा हुआ था , अंदर सामान बिखरा हुआ था आलमारी मे रखे राशन कार्ड,आधार कार्ड,जमीन कागजात एवं आलमारी मे रखे एक जोडी चांदी का पायल एवं सोने की माला किमत 20 हजार रूपए नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
उधर मौदहापारा इलाके में दो डॉक्टरों की बाइक और स्कूटी चोरी हो गई। अज्ञात चोर अम्बेडकर अस्पताल के सामने से बाइक-स्कूटी को चोरी कर लिया। इसकी रिपोर्ट अम्बेडकर में पीजी की छात्रा डॉ. दिव्या शर्मा ने और डॉ. विजय मेश्राम ने मौदहापारा में दर्ज कराई है।
दिव्या शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर पोटिया रोड थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग निवासी है। और भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में पी.जी. की पढाई कर रही है। रोज वह अपनी स्कूटी सीजी 07 एआर 6516 से कालेज गई थी। वहीं पार्किंग में उसने अपनी स्कूटी वहीं पार्क कर कॉलेज चली गई। शाम को वापस आने पर स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। एक अन्य मामले में पीजी हास्टल के डॉ. विजय मेश्राम की बाइक चोरी हो गई।
खम्हारडीह में एक स्टोर्स कर्मी की बाइक चोरी हो गई। अनुपम नगर निवासी मुकेश कुमार यादव की बाइक उसके घर के सामने से पार हो गया। उसे राम कोई अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोड़ कर चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञाम आरोपी के खिलाफ 331-4, 305, 332-सी, 305 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। संयंत्र के धुएं से फैल रहे प्रदूषण को लेकर ग्रामीण युवकों ने संयंत्र कर्मी से मार पीट की।
रविवार शाम 5 बजे परसदा नेवरा निवासी दीपक साहू व साथी समीपस्थ नंदन स्पैंटल प्लांट में घुसे। और संयंत्र से निकलने वाले धुएं से गांव में फैल रहे प्रदूषण को लेकर विरोध करने लगे। और धुएं को बंद कराने की मांग करने लगे। इस पर उन्हे रोकने का प्रयास कर रहे संयंत्र कर्मी सुशांता कुमार पलटा सिंह के साथ गाली गलौज मारपीट की । सुशांता ने रात नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
धरसींवा के ग्राम सांकरा में पानी को लेकर मारपीट की । वृद्धा सकून साहू (65) रविवार शाम गांव के आजाद चौक स्थित एक बोर से पानी लेने गई थी। वहां रहने वाले तरूण वर्मा ने बोर अपने घर सामने होने से वृद्धा को पानी लेने से मना करते हुए हाथ मुक्के डंडे से मारपीट की ।
इसी तरह से रविवार रात न्यू गोंदवारा में महिला से गाली गलौज मारपीट की गई । बच्चों के बीच झगड़े को लेकर ताराचंद साहू, विक्की देवदास ने मीना गायकवाड़ के साथ गाली गलौज कर मार पीट की। इधर गंज पारा शराब दुकान के पास बाइक से धूल उडऩे उड़ाने को लेकर अभिषेक सोना व साथियों ने सागर सोनकर के साथ मारपीट की । खरोरा के ग्राम कठिया में कल रात उधारी कि रकम को लेकर अर्जुन गोड़ ने गजेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की ।
कबीर नगर के फेज -4शिव मंदिर के पास युवकों के दो गुट भिड़ गए। शनिवार रात मृत्युंजय चौबे,जीवन दीप,राजेंद्र उपाध्याय राजन और शुभम सिंह, गौरव आदर्श सिंह,करण सिंह के गुटों में यह मारपीट हुई।
इसमें लकड़ी का पटिया,शराब बोतलों का जमकर इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। जल जीवन मिशन ( जेजेएम) के लंबित कार्यों और ठेकेदारों को भुगतान को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने डिप्टी सीएम पीएचई अरूण साव को घेरा । उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार भुगतान लेकर काम छोड़ गए और कुछ भुगतान न होने से काम नहीं कर रहे।
सोमवार को प्रश्न काल में महंत ने कहा कि सरकार ने 24-25 के बजट में 4500 करोड़ का प्रावधान किया था। और फरवरी तक केंद्रांश के रूप में 191.59 करोड़ ही प्राप्त हुए हैं। जबकि 2250 करोड़ रूपए मिलने थे।खर्च दोनों सरकारों को करना है। डबल इंजन की सरकारें हैं और 2151.41 करोड़ रूपए नहीं दिए गए हैं। क्या यह सही है? डिप्टी सीएम साव ने कहा कि जेजेएम को 2024 तक पूरा करना था। और केंद्र राज्यवार योजना की समीक्षा ये बाद स्थिति को देखते हुए योजना को 2028 तक बढ़ाने का फैसला किया है। और 67000 करोड़ रूपए का भी प्रावधान किया है। केंद्र से राशि आएगी और हम जेजेएम को पूरा करेंगे।
डॉ महंत ने पूरक प्रश्न में कहा कि केवल घरेलू नल कनेक्शन को 80.3त्न पूर्ण और 51त्न राशि व्यय बताया गया है। 4त्न राशि में 80त्नकाम कैसे कराएंगे । पीएचई मंत्री ने कहा कि व्यय 51त्न हुआ है योजना 26हजार करोड़ की है। नल कनेक्शन का कार्य 80त्न, के साथ अन्य कंपोनेंट के भी काम हुए हैं। पूरा काम 50-60त्न के आसपास हुआ है राशि भी उसी हिसाब से आई है। महंत ने पूछा पानी टंकियां 41283 जगह बन रही है उत्तर में यह बताया गया है। जबकि प्रदेश में राजस्व ग्राम 20255 हैं। क्या एक गांव में 2-3 टंकी बना रहे हैं। मंत्री साव ने कहा कि कुल 29126 स्वीकृत योजनाएं हैं। जहां 41, हजार टंंकियां बननी हैं।इनमें से पूर्ण टंकी और जल आपूर्ति वाली 19599 है। जो लक्ष्य का 47/5त्न है। निर्माण कार्य जारी और अधूरे 15776 है। टंकी निर्माण पूरा पर पेयजल नहीं 5908 है। जिनके लिए सोर्स का काम हो रहा है । महंत ने कहा कि केंद्रांश और राज्यांश मिलाकर 26465 करोड़ की योजना में 13000हजार करोड़ ही मिले हैं। बाकी काम हो गया है भुगतान नहीं कर रहे। मंत्री साव ने कहा कि यह सही है कि 13484 करोड का भुगतान शेष है। लेकिन भुगतान सतत प्रक्रिया है। राशि उपलब्धता पर करेंगे । महंत ने कहा कि भुगतान न होने से ठेकेदार काम नहीं कर रहे ।विभाग की यही प्रगति देखकर केंद्र पैसा नहीं दे रहा।
उद्योगों को अनुदान भुगतान मार्च तक
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने उठाया रायगढ़ सारंगढ़ में उद्योगों को रुके कुल 153 उद्योगों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। प्रश्न काल में पटेल ने उद्योगों को लागत पूंजी अनुदान के बकाया की जानकारी मांगी। पटेल ने कहा कि पिछले कार्यकाल के 19 मामला पेंडिंग है और इस कार्यकाल के 35 मामले लंबित हैं।इसपर वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पूरे प्रदेश के उद्योगपतियों को अनुदान का बकाया 423 करोड़ रुपये मार्च तक भुगतान करने की घोषणा की।
मुर्मू के संबोधन के लिए विशेष बैठक होगी,
छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को विधायकों को संबोधित करेंगी । इसके लिए सदन की विशेष बैठक बुलाई जाएगी। यानी 21 को बजट सत्र का अवसान कर दिया जाएगा ।
इस विशेष मौके पर सभा के उपयोग के लिए संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आज सदन की अनुमति के लिए प्रस्ताव पेश किया। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यह विशेष अवसर है और संयुक्त सदस्यों से अनुमति लेकर सभा भवन के भीतर सजावट संबंधी कुछ बदलाव किए जा सकेंगे । जैसे पुष्प तोरण आदि । इसी तरह से आसंदी स्थल पर भी बैठक व्यवस्था बदली जाएगी। जहां अध्यक्ष के समीप राष्ट्रपति (बीच में )और राज्यपाल के लिए आसंदी होगी। इस मौके पर कुल पांच लोग संबोधित करेंगे।
इनमें राष्ट्रपति, राज्यपाल, स्पीकर,सीएम और नेता प्रतिपक्ष शामिल हैं।
रायपुर, 17 मार्च। राजधानी रायपुर में होली के दौरान किन्नरों के गुट ने युवक को बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद भी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वायरल वीडियो में चार पांच? किन्नर युवक को हाथ और मुक्कों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक इस मारपीट को रोकने का भी प्रयास कर रहे थे मगर किन्नरों ने उस युवक को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
मूणत समर्थकों का दबदबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। अंतत: महापौर मीनल चौबे ने अपनी शपथ और प्रथम सम्मिलन के 10 दिनों बाद महापौर परिषद का गठन कर दिया है । सोमवार दोपहर चौबे ने 14 सदस्यों के नामों की घोषणा की । इनमें पुराने अनुभवी और नए पार्षद दोनों को शामिल करते हुए उनके विभागों की भी घोषणा कर दी है। इनमें दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग डॉ अनामिक सिंह -सामान्य प्रशासन, मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा अवतार बगल- राजस्व, संतोष साहू- जल कार्य विभाग, गायत्री चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, सुमन अशोक पांडे - विद्युत एवं अभियांत्रिकी, महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग, खेम कुमार सेन - शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग, सरिता दुबे - महिला बाल विकास, संजना हियाल - अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अमर गिदवानी - संस्कृति विभाग, नंद किशोर साहू - खेल कूद युवा कल्याण, भोला साहू - पर्यावरण उद्यानिक विभाग शामिल हैं।
इस घोषणा के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता इसमें गुटीय समीकरण भी देखने लगे हैं। इन 14 में 5 महिलाएं और 10 पुरुष पार्षद लिए गए हैं। वहीं चार को पुराने कांग्रेसी बताया जा रहा है। एमआईसी गठन और विभागों के लिहाज से रायपुर पश्चिम विधायक का दबदबा दिखाई दे रहा है। तो तीन सदस्य सांसद समर्थक बताए गए हैं।
इस तरह से 60 में से 14 पार्षद एडजस्ट हो गए हैं अब इसके बाद 9 जोन अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है। जो अगले कुछ दिनों में की जाएगी।
एक चर्चा में मीनल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर एमआईसी गठित की गई है, इसमें सभी वर्गों को शामिल किया गया है। इसी तरह से राजधानी के चारों विधानसभा क्षेत्रों के पार्षदों को भी पूरे स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जोन अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में भी दो ट्रेनों में ऐसी ही शिकायतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी जोन मुख्यालय के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को टीसी, टीटीई की ड्यूटी में एसीएम, सीटीआई की सेटिंग और भेदभाव रोकने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। इसे हतोत्साहित करने ड्यूटी रोस्टर का पालन करने कहा है ।
बोर्ड के सतर्कता निदेशालय ने अपने हाल के एक जांच अभियान के दौरान मिली जानकारी, खामी और शिकायतों के परीक्षण के बाद यह आदेश जारी किया है। बताया गया है कि डीसीएम,एसीएम या सीटीआई अपने मातहत कुछ टिकिट कलेक्टर, टीटीई को ही ट्रेन विशेष में ड्यूटी पर भेजते हैं। इसके पीछे उनका मेलफाइड इंटरेस्ट होता है । बाकी को पैसेंजर ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर ही तैनात करते हैं। इस जांच में बिलासपुर जोन को लेकर भी शिकायत की गई थी। यहां सारनाथ एक्सप्रेस और कलिंगा एक्सप्रेस को लेकर यह खुलासा हुआ है । इसके बाद रेलवे बोर्ड में निदेशक यात्री विपणन- टू संजय मनोचा ने ये निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा कि टिकट जाँच कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर का उचित रूप से पालन किया जाना चाहिए।
सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से टीटीई आपस में ड्यूटी परिवर्तनवकर सकेंगे। और इसका एक लिखित रिकॉर्ड बनाए रखा जाना चाहिए। विशेष ट्रेनों पर चेकिंग स्टाफ की तैनाती करते समय ड्यूटी आवंटित करने में सावधानी बरती जानी चाहिए; रूट में फेरबदल और चेकिंग स्टाफ का रोटेशन किया जाना चाहिए। ऐसा करते समय, विशेष टीटीई और ट्रेनों को आवंटित ड्यूटी के बारे में शिकायतों को कम किया जा सकता है। ड्यूटी चार्ट/रोस्टर का सख्ती से रखरखाव किया जाना चाहिए। उपरोक्त को लागू करने के लिए मंडल स्तर पर मासिक जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए। श्री मिनोचा ने सभी जोनल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों से कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने भी कहा है ।
रायपुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल 23 मार्च को संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FFvwy) का आयोजन करेगा। अभ्यर्थी 13 मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक कर सीधे अपने मोबाईल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।
रायपुर, 16 मार्च। आबकारी विभाग में आरक्षकों के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। व्यापमं इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा ।
आबकारी विभाग ने व्यापम को रिक्त पदों की सूची और आरक्षण वर्गवार विवरण भेज दिया है। जल्द ही परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।
सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है। इससे सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद महापौर मीनल चौबे शहर में उतर गईं हैं। रविवार सुबह मीनल चौबे ने मौदहापारा की सफाई अवैध कब्जो को टारगेट किया?।।
महापौर ने मौदहापारा में मारुति सेल्स शो रूम के सामने , के. के. रोड में नालियों पर कब्जा जमाकर बनाये गए सभी पाटों को लेकर सम्बंधित व्यापारियों को स्वत: हटा लेने की कड़ी हिदायत दी। अन्यथा नालियों को कब्जामुक्त करवाने सभी पाटों को थ्रीडी मशीन से तोडऩे के निर्देश जोन कमिश्नर, और अन्य अफसरों को दिए। मेयर ने
नालियों की तले तक सफाई करवाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जेसी को दिए है। महापौर ने मौदहापारा मुख्य मार्ग में लगने वाले सन्डे बाजार का अवलोकन किया और सम्बंधित दुकानदारों को सडक़ के किनारे बैठकर व्यवसाय करने की हिदायत दी, ताकि सडक़ पर यातायात बाधित ना होने पाए, अन्यथा अभियान चलाकर सडक़ को कब्जामुक्त करवाया जायेगा। महापौर ने एम. जी. रोड में होटल मंजू ममता के संचालक को सडक़ को घेरकर व्यवसाय ना करने की कड़ी हिदायत दी है। महापौर ने एमजी रोड में संध्या को लगने वाली चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बन्द करने और विकल्प के रूप में कांच के बर्तनों को उपयोग में लाने की हिदायत दी है। ना मानने पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
एमआईसी-धार्मिक यात्रा से लौटने पर-मीनल, गठन हो गया है- शहर अध्यक्ष
नव निर्वाचित सामान्य सभा के पहले सम्मिलन के बाद भी राजधानी निगम की एमआईसी का गठन नहीं हो पाया है । नगर निगम एक्ट के अनुसार पहले सम्मिलन के 7 दिनों के भीतर गठित कर लेने का प्रावधान है। इस संबंध में मेसर मीनल चौबे ने कहा कि वे धार्मिक यात्रा से लौटने पर करेंगी। वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने हमसे आश्चर्य जताया कि एमआईसी का गठन तो 12 मार्च को कर लिया गया, घोषित नहीं हुआ क्या? होली पड़ गई इसलिए रूक गया होगा। गठन कर लिया गया है। बता दें कि रायपुर से पहले बिलासपुर, कोरबा की एमआईसी का गठन हो चुका है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। प्रदेश में इस बार धान खरीदी में अनियमितता के 46 प्रकरण सामने आए हैं। अनियमितता में संलिप्त 22 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। यही नहीं, 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 10 फरवरी 2025 तक करीब डेढ़ करोड़ धान की खरीदी हुई थी। बताया गया कि कुल मिलाकर 27 लाख 79 हजार पंजीकृत किसानों में से 25 लाख 49 हजार 592 किसानों ने ही धान बेचे हैं। पंजीकृत किसानों में से 2 लाख 29 हजार किसान इस बार धान बेचने नहीं गए।
बताया गया कि धान खरीदी में अनियमितता की पूरे प्रदेश से शिकायत आई है। सीमावर्ती जिले महासमुंद और अन्य जगहों पर दूसरे प्रदेशों से धान लाकर बेचे गए हैं। इसमें कोचिए के साथ धान खरीदी केन्द्रों के कर्मचारियों की भी भूमिका रही है। जिला प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई की है।
बताया गया कि खरीफ वर्ष 2024-25 से 10 फरवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अनियमितता के 46 प्रकरण सामने आए हैं। इनमें 22 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। 21 कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य से पृथक और दो को सेवा से पृथक किया गया है।
कांग्रेस से जुड़े व्यापारी नेता नया पैनल उतारने की तैयारी में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। आखिरकार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में नया समीकरण बना है। बताया गया कि जय व्यापार पैनल, और एकता पैनल में समझौता हो गया है। सतीश थौरानी, जय व्यापार पैनल के बैनरतले चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं, अजय भसीन को महामंत्री, और नितेश बरडिय़ा को कोषाध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया गया है।
अजय, निवर्तमान महामंत्री हैं और जय व्यापार पैनल से जुड़े रहे हैं। तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन भरेंगे। एकता पैनल के सह चुनाव संचालक राजेश वासवानी ने बताया कि जिले के पदाधिकारियों का चयन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित कर किया जाएगा।
बताया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के चुनाव मैदान से हटने के बाद परिस्थितियां बदली है। चर्चा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष नंदन जैन की पहल पर दोनों ही पैनल के बीच समझौते का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसमें पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी अपनी भूमिका निभाई है। सुंदरानी एकता पैनल के प्रमुख हैं। वे पारवानी के साथ मिलकर काम करेंगे।
हालांकि पारवानी के फैसले से जय व्यापार पैनल के कई प्रमुख नेता असंतुष्ट हैं। चैम्बर के एक पदाधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि निवर्तमान पदाधिकारियों में से ज्यादातर व्यापारी पैनल के साथ मिलकर चुनाव लडऩे के लिए तैयार नहीं है। ये सभी नई कार्यकारिणी में भी नहीं रहेंगे।
दूसरी तरफ, कांग्रेस के व्यापारी नेताओं की भी चुनाव पर नजरें हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में एक पैनल चुनाव मैदान में उतर सकता है। कांग्रेस के कई नेताओं का पारवानी को समर्थन रहा है, लेकिन अब वो नए पैनल से जुड़ सकते हैं। कुल मिलाकर चुनाव को लेकर अगले दो-तीन दिनों में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
रायपुर, 16 मार्च। बंगाल की खाड़ी से आने वाली अपेक्षाकृत ठंडी और नमीयुक्त की हवाओं की ऊंचाई बढ़ गई है। इसके कारण कल से हल्के बादल रहने सेअधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। यह दौर अगले 4-5 दिन तक यूंही बना रहेगा।
साथ ही साथ एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है । 19मार्च के बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है जिससे दिन का तापमान घटेगा। वैसे रविवार को भी दुर्ग रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रही। ग्रीष्म लहर के लिए दो शर्तें आवश्यक है 1. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना चाहिए। 2. अधिकतम तापमान, सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रदर्शन तूता में जारी है। 2900 शिक्षक को सरकार ने बर्खास्त किया है। ये लोग अपने समायोजन की एक सूत्रीय मांग को लेकर विराट अनशन कर रहे हैं।
वे सभी बीएड अटल समायोजन के नाम का भगवा टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रदर्शन के बाद मंत्रालय तक रैली निकालेंगे। इनके अलावा अपने विभिन्न मांगों को लेकर सहायक शिक्षक ,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ पहले भी शिक्षकों के हक में आंदह करता रहा है। संघ के सदस्यों के साथ सहायक शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं?
रायपुर, 16 मार्च। अभी मार्च माह बीता नहीं है और ग्रामीण इलाकों में निस्तारी पानी का संकट अभी से गहराने लगा है। समस्या का भयावह रूप लेने से पहले ही निस्तारी पानी देने गंगरेल का? पट खोलने की? मांग उठने लगी है । बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व ?अध्यक्षो ने ?एक बैठक के? बाद ?सिंचाई मंत्री केदार कश्यप से गंगरेल से अविलंब निस्तारी पानी छुड़वाने का आग्रह किया है । ज्ञातव्य हो कि खरीफ सिंचाई के बाद ग्रीष्मकाल में गंगरेल से तालाबों को भरने हर साल निस्तारी पानी छोड़ा जाता है जो अपवादस्वरूप परिस्थितियों को छोड़ अमूमन अप्रैल माह में छोड़ा जाता है ।
समस्या को देखते हुये बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षो ने होली त्यौहार के पूर्व एक बैठक आयोजित कर गंगरेल में पानी की उपलब्धता को देखते हुये होली त्यौहार के तुरंत बाद गेट खुलवा पानी छुड़वाने की। मांग को ले ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया । बैठक में रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा सहित गोविंद चंद्राकर , थानसिह साहू , प्रहलाद चंद्राकर , चिंताराम वर्मा , हिरेश चंद्राकर , धनीराम साहू , तुलाराम चंद्राकर , भारतेंदु साह , योगेश चंद्राकर आदि शामिल थे ।
रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि पेंशनर्स को आज दिनांक तक 3 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने के मामले में निर्णय नहीं लिए जाने और राज्य सरकार की चुप्पी ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की दिवाली फीकी बेरंग कर दी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए डीआर के आदेश तुरंत जारी करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत नवा रायपुर के गांव को मॉडल गांव बनाने नवा रायपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एनआरडीए, यूनिसेफ़, वॉटर एड, नेहरू युवा केन्द्र संगठन (हृङ्घ्यस्) कलिंगा, डावरा यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि एवं सीएमओ जनपद पंचायत अभनपुर शामिल हुए। बैठक में सभी राज्य सलाहकारों ने प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक की संचालन श्रीमती अभिलाषा आनंद और जिला समन्वयक ने संबन्धित ग्राम पंचायतों किए गए कार्य के संबंध में प्रस्तुति करण दिया। चयनित पंचायतों में निरतंर सफाई, घर घर कचरा संग्रहण, प्रचार-प्रसार गतिविधि, नुक्कड नाटक, स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण , हेल्थ कैंप स्कुल रैली, शौचालय के निरतंर उपयोग, श्रमदान, स्वच्छता अभियान का आयोजन कर गांव को स्वच्छ-सुंदर गांव बनाने सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता के संबंधित विभिन्न गतिवधियों के आयोजन से संबंधित चर्चा किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। आर्थिकग एवं सांख्यिकी विभाग ने राज्य में मृत्यु के कारणों के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में राज्यभर के चिकित्सकों, जनगणना निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
सांख्यिकी विभाग के अपर संचालक एन बुलीवाल ने एमसीसीडी की महत्ता बतायी । उन्होंने कहा कि अस्पतालों से अधिक संख्या में एमसीसीडी प्रपत्र प्राप्त करने और आंकड़ों की गुणवत्ता सुधारने करने, एमसीसीडी की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और विभिन्न विभागों में समन्वय पर जोर दिया। जनगणना के उप निदेशक ने एमसीसीडी में अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी और राज्यभर के अस्पतालों से एमसीसीडी प्रपत्रों के संग्रहण की आवश्यकता पर जोर दिया।
एम्स रायपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वप्निल अखाड़े ने एमसीसीडी एवं आईसीडी-10 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने फॉर्म-4 को सही तरीके से भरने, मृत्यु के कारणों को क्रमबद्ध लिखने और अंग्रेजी में स्पष्ट एवं बोल्ड अक्षरों में दर्ज करने की तकनीकी जानकारी दी। साथ ही एमसीसीडी आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य नीतियों के निर्माण में सरकार को होने वाले लाभ पर भी चर्चा की।
छत्तीसगढ़ में भी दो ट्रेनों में ऐसी ही शिकायतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी जोन मुख्यालय के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को टीसी, टीटीई की ड्यूटी में एसीएम, सीटीआई की सेटिंग और भेदभाव रोकने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। इसे हतोत्साहित करने ड्यूटी रोस्टर का पालन करने कहा है ।
बोर्ड के सतर्कता निदेशालय ने अपने हाल के एक जांच अभियान के दौरान मिली जानकारी, खामी और शिकायतों के परीक्षण के बाद यह आदेश जारी किया है। बताया गया है कि डीसीएम,एसीएम या सीटीआई अपने मातहत कुछ टिकिट कलेक्टर, टीटीई को ही ट्रेन विशेष में ड्यूटी पर भेजते हैं। इसके पीछे उनका मेलफाइड इंटरेस्ट होता है । बाकी को पैसेंजर ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर ही तैनात करते हैं। इस जांच में बिलासपुर जोन को लेकर भी शिकायत की गई थी। यहां सारनाथ एक्सप्रेस और कलिंगा एक्सप्रेस को लेकर यह खुलासा हुआ है । इसके बाद रेलवे बोर्ड में निदेशक यात्री विपणन- टू संजय मनोचा ने ये निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा कि टिकट जाँच कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर का उचित रूप से पालन किया जाना चाहिए।
सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से टीटीई आपस में ड्यूटी परिवर्तनवकर सकेंगे। और इसका एक लिखित रिकॉर्ड बनाए रखा जाना चाहिए। विशेष ट्रेनों पर चेकिंग स्टाफ की तैनाती करते समय ड्यूटी आवंटित करने में सावधानी बरती जानी चाहिए; रूट में फेरबदल और चेकिंग स्टाफ का रोटेशन किया जाना चाहिए। ऐसा करते समय, विशेष टीटीई और ट्रेनों को आवंटित ड्यूटी के बारे में शिकायतों को कम किया जा सकता है।
ड्यूटी चार्ट/रोस्टर का सख्ती से रखरखाव किया जाना चाहिए। उपरोक्त को लागू करने के लिए मंडल स्तर पर मासिक जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए। श्री मिनोचा ने सभी जोनल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों से कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने भी कहा है ।
रायपुर, 16 मार्च। शराब दुकान की छत तोडक़र व्हिस्की और घर का ताला तोडक़र जेवर चोरी कर लिए गए ।
मिली जानकारी के अनुसार नेवरा के देशी शराब दुकान में 12 मार्च की रात चोरी हुई। करीब 2.54 बजे चोर दुकान की छत तोडक़र नीचे उतरे और 1008 पौव्वा व्हिस्की कीमत 1.31 लाख ले भागे। दुकान के सेल्स मैनेजर अजय लहरी ने तीन दिन बाद शनिवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर होलिका दहन की रात ग्राम तुलसी के गैलेक्सी न्यू हाउस निवासी दुष्यंत वर्मा (36) के सूने मकान का ताला तोडक़र चोर आलमारी में रखे 85हजार के कीमती जेवर पार कर गए। मंदिर हसौद पुलिस मामला दर्ज कर ली है।
रायपुर, 16 मार्च। होली के दौरान पुलिस ने शहर के 50 प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात चेकिंग पॉइंट लगाया गया था । चेकिंग के दौरान 251 तीन सवारी बाइकर्स पर कार्यवाही करते हुए जप्त किए गए। इसी तरह से 78 पर ड्रंक एंड ड्राइव की कार्यवाही । ये सभी मामले सोमवार को माननीय न्यायालय पेश किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। शनिवार को भी होली का रंग डालने, न डालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और बोतल से हमले की घटनाएं हुई । पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर खमतराई के शिवानंद नगर निवासी रवि निर्मलकर (22) और साथी संदीप के साथ भोला प्रसाद ने होली खेलने के दौरान कपड़े फाड़ दिए। इस पर रवि ने विरोध किया तो भोला ने गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट कर शराब की बोतल दे मारा। रवि ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर श्रीराम नगर चंगोरा भाठा में मुकेश सारथी,चंद्रकांत साहू राह चलते लोगों पर रंग डाल रहे थे। वहां से गुजर रहे साकेत विहार निवासी रवि देवांगन (41) ने मना किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की । इधर कोतवाली के सिध्दार्थ चौक पर शनिवार शाम खेमचंद नागरची व अन्य ने रंग डालने को लेकर बैरनबाजार निवासी रविंद्र सिंह ठाकुर से मारपीट की।
इससे पहले होली के दिन शुक्रवार को भी राजधानी में जबरिया रंग गुलाल लगाने, नगाड़े में पानी गिरने और पुरानी रंजिश विवाद को लेकर होली के दिन मारपीट हमले की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई।
होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में शुक्रवार शाम 4 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक जमा थे। इनमें मोवा पंडरी गुरूद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी,यश, भरत धनेचा,दिनेश, मोहित औऱ अमर सचदेव शामिल हैं। भरत, मोहित,अमर दिनेश ने रंग लगाने की बात पर तुषार यश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए. पाइप से हमला किया ।तुषार ने शाम तेलीबांधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अभनपुर के ग्राम लंकनी में होली खत्म होने के बाद शाम को गुलाल लगाने पर अजय कुर्रे,ताम्रध्वज कुर्रे व दो साथियों ने दीपक कुर्रे 22 के साथ मारपीट की । ग्राम बोरिद के पीपरगुड़ी चौक पर नगाड़ा बाजा फटने को लेकर हुए विवाद में पप्पू वैष्णव ने वासुदेव यादव (34) के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़े से हमला किया ।
इधर माना के धरमपुरा में होली खेलने के दौरान चंदन साहू व साथियों ने सत्यवान साहू के साथ मारपीट कर डंडे से हमला किया । इसी तरह के विवाद में ग्राम मटिया (मांंढऱ) में रवि यादव व अन्य ने गुलशन वर्मा के साथ मारपीट कर ईंट मारकर घायल किया। खरोरा के मोतिमपुरकला गांव में दोपहर भुवन मारकंडे,राजकुमार ने अधेड़ हीरा दास मारकंडेे के साथ नगाड़़ा बाजा में पानी गिरने के विवाद में हाथ मुक्के से मारपीट कर पत्थर से घायल किया। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है।
होली के माहौल में बदला लेने भी मारपीट
होली के माहौल में पुराने वाद विवाद, रंजिश पर बदला लेने भी मारपीट की घटनाएं हुई। पुरानी बस्ती के गोवर्धन चौक पर अमर पुरी और कुशालपुर निवासी युवकों के दो गुट भिड़ गए। दोपहर करीब 3.30बजे उमेश यादव,उमेंद्र,ईश्वरी यादव,रूपेश यादव,राज साहू,गौतम साहु हर्ष साहू आपस में भिड़ गए। और हाथ मुक्के डंडे से हमला किया दोनों पक्षों ने शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गोगांव के सूर्या नगर में भी रिषि राज ने भीम पटेल (55) के साथ पुरानी रंजिश पर गाली गलौज कर धमकी दे हाथ मुक्के डंडे से हमला किया । शनिवार रात मठपुरैना को बीएसयूपी कॉलोनी निवासी संतोषी निर्मलकर व भाई रिंकु के साथ पुराने विवाद पर ओंकार साहू,कोमल साहू राजा न अन्य ने गाली गलौज कर मार पीट की।