‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को रायपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 21 प्रश्नों का जवाब मांगा है। 2023 के चुनावी घोषणापत्र मोदी की गारंटी के हवाले से ये सवाल पूछा है।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पूर्व, कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता की ओर उनसे सवाल पूछ रही है। हमें उम्मीद है लोकतंत्र में सवाल पूछने से जनता के, विपक्ष के अधिकारों का सम्मान होगा और मोदी जी की ओर से इन सवालों का जवाब आएगा।
बैज ने पूछा-पहला आपने एक लाख नौकरी का वादा किया था, आज दो साल में चालीस हजार नौकरी दे देनी थी,अब तक कितनों को दिया।
दूसरा सवाल कितने लोगों का नियमतीकरण किया,तीसरा आपने सभी विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन की राशि देने की बात कही थी,आप एक करोड़ पैतालीस लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि क्यों नहीं दे रहे,चौथा, सुशासन की बात कही थी, अपराध चरम पर, जंगल राज चल रहा है,पांचवां, लगातार बांग्लादेशी घुसपठिए आ रहे ,पाकिस्तान से ड्रग आ रहा,जब केंद्र और राज्य में आपकी सरकार तो कैसे ये आ रहा,आपने पूरा धान खरीदने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पिछले धान का उठाव नहीं,धान सड़ रहा,आपने कहा था छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार बनेगी, साढ़े 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की बात कही थी।
क्या इतना मिला ,सूची जारी करिए, यह हमारा सवाल है, किसानों को यूरिया और डी एपी नहीं मिल पा रहा है, आज भी धड़ल्ले से महादेव सट्टा एप चल रहा है, नकली शराब लगातार बेचा जा रहा है, नकली होलोग्राम वाली शराब क्यों बेची जा रही, क्या प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे, लगातार कोल माइंस बेचे जा रहे, लगातार जंगल काट रहे, एक पेड़ मां के नाम लगा रहे और बाकी बाप के नाम काट रहे, आखिर कौन है वो बाप, आज आपकी सरकार बनने के बाद बिजली बिल इतना महंगा क्यों, जबकि बिजली उत्पादक राज्य है छत्तीसगढ़, जब पूरी तरह से बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त तो आपने बस्तर के लिए क्या किया है, आपने छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, क्या हुआ, क्या यही मोदी गारंटी है क्या, छत्तीसगढ़ में 64 हजार ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।
मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री है, हमने जो सवाल छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से आपसे पूछा है, यह कोई नए विषय नहीं है, आप और आपकी पार्टी इन विषयों से अंजान नहीं है। आशा है बिना राजनैतिक विद्वेष के आप छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पूछे गए इन सवालों का जवाब जरूर देंगे।