रायपुर

माना एयरपोर्ट में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू फास्ट टैग की तरह कट जाएगा शुल्क
28-Jun-2025 5:24 PM
 माना एयरपोर्ट में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू फास्ट टैग की तरह कट जाएगा शुल्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 28 जून। माना विमानतल में शनिवार, रात से ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू कर दिया गया है। यात्री अपने वाहन से एयरपोर्ट के पार्किंग बैरियर पर पहुंचेंगे, ऑटोमेटेड सिस्टम से पार्किंग  शुल्क की पर्ची निकलेगी। और शुल्क फास्ट टैग से कट जाएगा। इससे निकास द्वार पर रुकने की ज़रूरत नहीं होगी। एयरपोर्ट  प्रबंधन ने पार्किंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की  है।

रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कल 27 जून को रात में इस सिस्टम की शुरूआत कर दी है। एयरपोर्ट अफसरों के  अनुसार  पार्किंग एंट्री पर ऑटोमैटेड सिस्टम से पर्ची निकलेगी। इसे सभी वाहन चालक स्वयं ले सकेंगे। एंट्री पर लगे सिस्टम से वाहन का नंबर और एंट्री का समय पर्ची पर स्वत: अंकित होगा।  जैसे ही पर्ची लेंगे, पार्किंग एंट्री पर लगा बैरियर खुल जाएगा द्य और यात्री, मित्र  रिश्तेदार को एयरपोर्ट के  प्रस्थान या आगमन द्वार से लेने के बाद जब पार्किंग एग्जिट पर पहुंचेंगे, तो फास्टैग से  कट जाएगा द्यअब यात्रियों के ड्रॉप और पिकअप के तय समय के अनुसार पैसा कटेगा। पार्किंग के दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

 इसमें अब पार्किंग ठेका फर्म के कर्मचारियों की  दखल नहीं होगी।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि न?ई व्यवस्था से पूर्व में निर्मित होने वाली सभी विवादास्पद स्थितियां अब पूर्ण रूप से ऑटोमेटेड सिस्टम होने के कारण नहीं होंगी द्य इससे नई व्यवस्था से सभी यात्रिओं को सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी


अन्य पोस्ट