रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। जमीन बंटवारे, पुराने विवाद और बहन के साथ बातचीत करने को लेकर मारपीट और जानलेवा हमले की घटनाएं दर्ज की गई।
विधानसभा पुलिस ने कल रात सड्डू निवासी सीताराम साहू (56)की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार दुष्यंत साहू व अन्य ने सीताराम के भतीजे के साथ जमीन बंटवारे के विवाद में गाली-गलौच हाथापाई की। कुरां धरसीवां के मनोल साहू ने पुरानी बातों को लेकर राकेश साहू के साथ गाली-गलौच मारपीट की। मंदिर हसौद के बाहनाकाड़ी में कल रात दो युवकों कन्हैया चौहान और साथी ने पुरानी रंजिश पर सागर चौहान 18 के साथ गाली-गलौच कर डंडे से हमला किया। गोबरा नवापारा निवासी जनक साहू को अपनी बहन से गांव के ही तरूण साहू की बातचीत से एतराज था। इसे लेकर जनक ने आपत्ति करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट कर हथेली में पहने चूड़े से वार किया। नवापारा के ही सोमवारी बाजार में दयालु निषाद नाम का युवक गाली-गलौच कर रहा था। दिलेश्वर साहू ने इससे मना किया तो दयालु ने मारपीट की। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,333,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।