रायपुर

तीन अपर आयुक्तों के प्रभार बदले, पांडे को स्वच्छता का पूरा प्रभार
27-Jun-2025 7:55 PM
तीन अपर आयुक्तों के प्रभार बदले, पांडे को स्वच्छता का पूरा प्रभार

रायपुर, 27 जून। निगम  आयुक्त विश्वदीप ने आज अपने मातहत अपर आयुक्तों के प्रभार बदल दिए हैं। जारी आदेश में अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता को  15 वें वित्त आयोग, मोटर वर्कशॉप एवं उद्यान व संस्कृति विभाग का समस्त प्रभार सौप दिया है। उन्हें अपर आयुक्त स्वास्थ्य व स्वच्छ भारत मिशन  से मुक्त कर दिया गया है। प्रभारी अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय को स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत मिशन का समस्त प्रभार सौप दिया गया है।  प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक को प्रधानमंत्री आवास योजना का समस्त प्रभार सौपा गया है। आयुक्त ने उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया है।


अन्य पोस्ट