रायपुर

मेडिकल सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महासचिव बिस्वास
27-Jun-2025 7:55 PM
मेडिकल सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महासचिव बिस्वास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज यूनियन के दो दिवसीय प्रथम राज्य सम्मेलन अम्बिकापुर में  आयोजित है। महासचिव और कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन पर चर्चा में विभिन्न इकाइयों से आए 23 प्रतिनिधियों ने अपने विचार और सुझाव दिए। प्रतिवेदन पर चर्चा का उत्तर, यूनियन के महासचिव प्रदीप मिश्रा  और कोषाध्यक्ष विभास पैठण्डी ने दिया।

 यूनियन के अखिल भारतीय फ़ेडरेशन एफ एम आर ए आई के उपाध्यक्ष कॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दवा उद्योग में आने वाले चुनौतियों का सामना  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की एकता से ही किया जा सकता है। और जन स्वस्थ्य के मुद्दों को आम जनता तक ले जाने का आह्वान किया। क्रेडेंशियल कमेटी की रिपोर्ट यूनियन के उपमहासचिव प्रकाश नारायण सिंह के रखी।

सम्मेलन में नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हुए। इसमें अध्यक्ष - नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष -  तुहिन चक्रवर्ती, प्रवीण सिंह, प्रोसेनजीत घोष, महासचिव -देवरूप बिस्वास, उपमहासचिव- प्रकाश नारायण सिंह,  खगेश पटेल, कोषाध्यक्ष - बिभास पैठण्डी, सचिव - एसबी सिंह,  अमित रॉय, अरिंदम चक्रवर्ती, प्रदीप मिश्र और  पूनम साहू निर्वाचित हुए।  कार्यकारणी मे  रघुनाथ प्रधान, विमल शर्मा,  पिनाकी रंजन चक्रवर्ती, नीरज त्रिवेदी, सतेन्द्र मिश्रा,  मुकेश पटेल, प्रेम शंकर सिंह,  विवेक सतरके, बाल कृष्ण देशमुख, जवाहर पटेल, शैलेश पटेल और लोकेश त्रिवेदी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट