रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जून। शहर पुलिस ने गुरुवार को ठेलों, गुमटी व रोड किनारे बिकने वाले गोगो पेपर, चिलम, ई-सिगरेट, हुक्का फ्लेवर, गुटखा, गांजा एवं सिगरेट के विरूद्ध सघन जब्ती अभियान चलाया। 20 से अधिक टीमों ने शहर के करीब 200 से अधिक ठेलो व पान गुमटी में जांच की। इसमें 2600 गोगो पेपर, 400 रोल पेपर, 550 चिलम, प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित 10 पैकेट फ्लेवर, हुक्का से संबंधित अलग-अलग 25 सामान, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 04 सिगार एवं 200 पाउच प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया।
शंकर नगर स्थित गोगो पेपर के डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर के.के.ट्रेडर्स में भी कार्रवाई की गई। जहां लगभग 6000 नग गोगो पेपर जप्त किया गया। इस दौरान 11 व्यक्तियों प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले संचालकों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रहीं है। पुलिस ने ऐसे कारोबारियों के संबंध में मोबाईल नंबर 94792-16156, 94792-11933 एवं 1933 में कॉल कर जानकारी देने अपील की है।