रायपुर

ओवरसीज बैंक लोन घोटाला चालान पेश, चारों जेल में
28-Jun-2025 5:23 PM
ओवरसीज बैंक  लोन घोटाला चालान पेश, चारों जेल में

रायपुर, 28 जून। इंडियन ओवरसीज बैंक गरियाबंद (आईवीबैं) लोन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू एसीबी ने विशेष कोर्ट में आज चालान पेश किया। ब्यूरो ने चार आरोपियों के खिलाफ चालान प्रस्तुत किया है। इनमें जेल में बंद अंकिता पाणिग्रही,योगेश पटेल, सुनील कुमार और खेमनलाल कंवर शामिल हैं। यह घोटाला एक करोड़ 65 लाख रुपए का है। दो हजार पन्नों का चालान पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट