रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जून। बिलासपुर में भारतमाला गड़बड़ी के आरोपी पटवारी के खुदकुशी और भाजपा की ओर से घोटाले में कांग्रेस की भागीदारी के आरोप को लेकर कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़े घोटाले हुए हैं, भाजपा के लोग इसमें शामिल हैं. इसीलिए भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच की मांग हमने की. हाईकोर्ट के जज से, सीबीआई या ईडी से इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले में बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खडग़े पर दिए विजय शर्मा के बयान पर बैज ने कहा कि हम विजय शर्मा, मुख्यमंत्री या अरुण साव को नहीं कहते कि आकर स्वागत करें, आ जाते स्वागत करने तो अच्छा रहता. मुख्यमंत्रियों की तुलना भगवान से वो लोग करते हैं. क्या विजय शर्मा विष्णुदेव साय को भगवान मानते हैं क्या? भाजपा ऐसी नौटंकी करना बंद करें। भाजपा के कार्टून पोस्टर पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है, तो सिर्फ कार्टून-कार्टून खेल रही है. ये नौटंकी नहीं तो क्या है।
प्रताडऩा से पटवारी ने की आत्महत्या : झा
आप पार्टी के कर्मचारी विंग के संयोजक विजय कुमार झा ने कहा है कि बिलासपुर जिले में 30 जून को सेवानिवृत होने वाले श्री सुरेश शर्मा पटवारी द्वारा मात्र तीन दिन पूर्व आत्महत्या करना निंदनीय है। श्री झा ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने आत्महत्या किया या प्रताडऩा में उसे फांसी पर लटका दिया गया ताकि बड़े लोगों का नाम सामने न आ सके। कुल मिलाकर जांच को प्रभावित किया गया है। यह जांच का विषय है। अत्यंत दुखद घटना है एवं विस्तृत जांच का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से इसके निष्पक्ष उच्च स्तरीय जुडिशल जांच की मांग की है।