‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर। राजधानी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते तीन दिनों में मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं सामने आई हैं। अभनपुर, आरंग, राखीनगर और गोलबाजार क्षेत्र में हुई इन अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभनपुर पुलिस के मुताबिक जतिन ने बताया कि 25 अक्टूबर 2025 की दोपहर 2 बजे वह गांव के जीवन सिन्हा की मोबाइल दुकान मोबाइल का ग्लास गार्ड लगाने गया था। इसी दौरान सरफराज खान, मुनेश सिन्हा, कुलदीप और अनमोल ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गालियां दीं। जब जतिन ने विरोध किया तो चारों ने डंडे, हाथ-मुक्कों और किसी वस्तु से हमला कर दिया। हमले में उसके सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। एक अन्य मामले में आशीष, जो रोज़ी-मजदूरी करता है, ने बताया कि 24 की शाम 6 बजे वे गांव के जैतखाम के पास बैठा था, तभी धनेश्वर यादव, टेमन यादव, एकलव्य यादव और तिलेश्वर निषाद ने वहां क्यों बैठा है कहकर गालीगलोज करने लगा।
मना करने पर एकलव्य यादव ने उसका कालर पकड़ कड़ा से हमला कर दिया। जबकि अन्य आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और किसी वस्तु से मारपीट की। हमले में उसके सिर और कमर के पास चोटें आई हैं।
समता कॉलोनी निवासी सोनू, जो प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है, ने बताया कि 24 की रात करीब 11:30 बजे मोहल्ले में अर्जुन नगर के दुर्गेश, एनोकोंडा और उनके साथी पत्थरबाज़ी कर गली गलौज कर रहे थे। जिसे सोनू के मना करने पर जन से मारने की धमकी देकर पत्थर और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में सोनू के दाहिने आंख के ऊपर चोट आई। घटना को राजेश निषाद और पुरोहित डोंगरे ने बीच-बचाव किया।
आरंग के ग्राम मालीडीह की सरपंच नम्रता टंडन ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात 2 बजे गौरा चौक में चल रहे मातर कार्यक्रम में सुआ नृत्य के दौरान गांव के तामेश्वर, सुनील और सुभाष चतुर्वेदी पहुंचे और भाई राजू चतुर्वेदी को कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया कहते हुए कार्यक्रम बंद करवा दिया।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब नम्रता अपने बच्चों के साथ घर लौट रही थी, तो रास्ते में तामेश्वर और उसके साथी चाकू लेकर आए, अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। हमले में नम्रता के बाएं हाथ में चोट आई। बाद में आरोपी उसके घर के बाहर खड़े होकर देर तक गालियां और धमकियां देते रहे।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर चाकू और तलवार के फोटो डालकर लोगों को डराता है, जिससे वह अभी भी भयभीत है।
गोलबाजार निवासी हीरा ठाकुर, जो फैंसी स्टोर चलाती हैं, ने बताया कि 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:45 बजे दुकान के पास से गुजरते हुए बंटी खान ने उन्हें देखकर गली गलौज कर रहा था।
जब उन्होंने पति मुन्ना ठाकुर को बताया और पति ने बंटी से बात की, तो बंटी अपने भाइयों निजाम खान, मेहमूद खान और अन्य साथियों के साथ वापस आया।
सभी ने पुन: गली गलौज कर दीं, हाथ-मुक्कों और लातों से हमला किया और दुकान में रखे सामान की तोडफ़ोड़ कर दी।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 294, 323, 506, 34 सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।