रायपुर

स्नेहा लाजिस्टिक के साझेदार पर 45 लाख गबन का मामला दर्ज
28-Jun-2025 5:21 PM
स्नेहा लाजिस्टिक के साझेदार पर 45 लाख गबन का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। आजाद चौक इलाके में गबन का मामला सामने आया है। दो साल पहले फर्म के साझेदार नीरज केडिया ने बगैर सूचना दिए फर्म के बैंक खाता से 45 लाख रूपए निकान निजी उपयोग के लिए रख लिए। फर्म के साझेदार हेमन्त भारद्वाज ने आजाद चौक थाना में गबन का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने निरज केडिया के खिलाफ 409 का अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक हेमंत भारतद्वाज निवासी रोजवुड 23, हाउसिंग बोर्ड कलोनी, बोरियाकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नीरज केडिया के द्वारा अपने पाटर्नर फर्म स्नेहा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजिस्टिक एल.एल.पी. की जमा पुंजी 4500000 को अपने खाते मे स्थानातंरण कर उपयोग कर किया गया। इस बीच नीरज ने फर्म के साझेदारों की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी। हेमंत और नीरज केडिया ने 2022 में स्नेहा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजिस्टिक एलएलपी. नाम से फर्म बनाये थे जिसका कार्यलय चौबे कालोनी रायपुर में है। जिसमें जून 2022 को मनोज सिंह तिवारी उम्र 47 साल निवासी एमआईजी 72 टाटीबंद रायपुर भी उक्त फर्म मे बराबर का पाटर्नर बनाया। तथा फर्म के नाम पर बैंक खाता इण्डस्इण्ड बैंक जी.ई. रोड़,शाखा अनुपम गार्डन, में खाता खोला गया। तीनों के बीच फर्म के काम को लेकर साझेदारी हुई थी। नीरज ने फर्म के गठन के कुछ समय पश्चात ही यह कहा कि सिविल निर्माण से संबंधित पेमेंट बचे हैं। और उनका भुगतान जल्द ही करना होगा। ऐसा कह कर नीरज ने स्वंय दोनों प्रभार (मेकर एवं एप्रूवर) संभालना रहा था। इस बीच 2024 में पता चला कि फर्म में जमा रकम जितनी होनी थी उतनी नही है।  तब हेमंत भारतद्वाज ने फर्म का अकाउंट स्टेटमेंट से जानकारी मांगी।

तब नीरज ने बताया कि फमर््ा के खाता से 45 लाख रूपए अपने निजी उपयोग के लिए निकाले हैं। जानकारी होने पर फर्म के पैसे को लौटाने की बात पर नीरज टालमटोल करता रहा, और आज तक पैसा जमा नहीं किया। तब हेमंत ने अन्य साझेदार के साथ मिलकर नीरज केडिया के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 409 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट