रायपुर

मकान-जमीन का विवाद, जेसीबी से तोड़वाया, पैसे के लेनदेन पर भी मारपीट
27-Jun-2025 7:57 PM
मकान-जमीन का विवाद, जेसीबी से तोड़वाया, पैसे के लेनदेन पर भी मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। मकान और जमीन कब्जे के विवाद, बकाया पैसे को लेकर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।

आरंग पुलिस के अनुसार वार्ड 15 निवासी रामकुमार चंद्राकर ने कल शाम आशुतोष अग्रवाल और उसके भाई पर रिपोर्ट दर्ज कराई। वे दोनों शाम जेसीबी मशीन लेकर रामकुमार के घर पहुंचे । घर व जमीन को अपना बता कर गाली-गलौच की। फिर जेसीबी से रामकुमार के घर में तोड़ फोड़ कर जमीन को समतल कर अपने कब्जे में ले आवाजाही का रास्ता भी बंद कर दिया। पुलिस ने धारा 296,351-2,333,324-4,329-3,3-5 का अपराध दर्ज कर लिया है।

इधर गोबरा नवापारा के डंगनिया में अजय, मिथिलेश साहू ने बकाया पैसे के लेन देन पर दिलीप साहू के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर पत्थर मारा। खम्हारडीह के सत्येन्द्र नगर कचना में कल रात दादी घर की चाबी को लेकर हेमंत साहू, पुरूषोत्तम साहू ने नारायण साहू के साथ गाली-गलौच और मारपीट की।

इधर भाठागांव में मुकेश श्रीवास्तव और पूरन साहू नाम के युवकों ने अपनी जगह काम कर रहे सेवा राम साहू के साथ विवाद कर हाथापाई की।


अन्य पोस्ट