रायपुर

रायपुर, 27 जून। पुरानी बस्ती पुलिस ने रोहित और वीरेंद्र तोमर को फरार और उन्हें पकड़वाने वालों के लिए ईनाम भी घोषित किया । इन पर धारा 308(2),111(1) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋ णियों का संरक्षण अधिनियम दर्ज है। आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर 43, और रोहित तोमर पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश तोमर उम्र 30 वर्ष निवासी ए -01 साईं विला भाटागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर छत्तीसगढ़ जो 5 जून को उपरोक्त अपराध घटित कर फरार है। इनका अभी तक पता नहीं चला है प्रकरण में आरोपीगण स्वयं को पुलिस से बचने के लिए अपने आप को छुपाए हुए हैं फरार आरोपी भविष्य में भी गंभीर किस्म का अपराध कर सकते है ऐसे आरोपियो को स्वच्छंद विचरण करना समाज के लिए घातक है। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के द्वारा रेगुलेशन के पैरा 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जो कोई उक्त की सूचना देगा उसे 5000 नगद पुरस्कृत करने घोषणा जारी की गई है।