रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जून। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने शनिवार सुबह शहर के औचक निरीक्षण पर निकले।इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर यातायात को सुव्यवस्थित करने की व्यवस्थाओंऔर योजनाओं का जायजा लिया।
इस दौरान निगम आयुक्त विश्वदीप, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन सहित जिला, निगम, रेलवे लोनिवि के अन्य अधिकारी भी साथ रहे । सभी अफसर सुबह कलेक्टर आवास में एकत्रित होने के बाद निरीक्षण पर निकले। जो करीब 3.30 घंटे तक शहर भ्रमण पर रहे। सबसे पहले शंकर नगर ब्रिज और नीचे के गार्डन की व्यवस्था अव्यवस्था को देखा। पास ही अशोका रतन परिसर के बाहर लगे बड़े बड़े छातिम के पेड़ों को काटने के निर्देश दिए गए। दर्जन भर से अधिक ये पेड़ न केवल ट्रैफिक में बाधक बने हुए हैं बल्कि छातिम को दमा अस्थमा का कारण भी बताया गया।
इसके बाद सभी अफसरों ने श्रीरामनगर ओवर ब्रिज पर खड़े होकर मोवा जोरा के बीच 12 किमी न?ए एक्सप्रेस- वे के एंट्री एग्जिट और एलिवेशन साइट का आंकलन किया। यह सडक़ रायपुर महासमुंद रेल लाइन के दोनों ओर प्रस्तावित की गई है। यह सडक़ मोवा के वर्तमान बंद रेल फाटक से शुरू हो कर शंकर नगर कचना के रास्ते सीधे जोरा में खत्म होगा। इसके दूसरे चरण में कांपा एफसीआई माल धक्के से उरकुरा सडक़ बनाई जाएगी। कलेक्टर गौरव सिंह ने लोनिवि, रेलवे निगम के अफसरों से भू अधिग्रहण से संबंधी कार्यों की जिला प्रशासन से अनुमति जल्द से जल्द लेने के निर्देश दिए।
अफसरों की टीम ने वीआईपी टर्निंग प्वाइंट पर निगम के प्रस्तावित चौपाटी निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर और एस?एसपी ने निगम के अफसरों से कहा कि इस चौपाटी की पार्किंग सडक़ में न होने पाएं। इसके लिए रविवि के यूथ हब चौपाटी की तरह यहां भी पार्किंग भीतर ही दी जाए। अफसरों ने फुंडहर टेमरी फ्लाई ओवर के लिए भी स्थल निरीक्षण किया। यह 7-8 किमी लंबा होगा। इसके बनने से फुंडहर एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक दबाव कम होगा।
इसके बाद अफसरों ने रामकृष्ण केयर भैरव सोसायटी से भाठागांव कैनाल रोड का भी जायजा लिया। यह कार्य तीन चरणों में होगा। पहले कलर्स माल के पीछे की सडक़ बनाई जाएगी। उसके बाद केयर अस्पताल से संतोषी नगर और फिर ओल्ड धमतरी रोड से भाठागांव का हिस्सा बनाया जाएगा ?
यहां बनेगी नई सडक़
इस निरीक्षण के दौरान अफसरों ने साइंस सिटी सड्डू के पीछे से उरकुरा सडक़ को चौड़ा कर न?ए सिरे से बनाने कहा।यह पुरानी सडक़ बीएसयूपी कालोनी के पास से डब्ल्यू आर एस से गुजरती है। इसके बनने से उरकुरा भनपुरी के रास्ते बिलासपुर जाने एक वैकल्पिक सडक़ होगी।
जब बड़े साहब जाम में फंसे
दरअसल पूरा निरीक्षण एक आला पुलिस अफसर के कल रात जाम में फंसने के बाद उनके निर्देश पर किया गया। संभाग के ये अफसर रात शंकर नगर ओवरब्रिज के नीचे ट्रैफिक जाम में घंटे भर तक फंसे रहे। उन्होंने तत्काल मातहत पुलिस, जिला और निगम अफसरों को काल कर ओवरब्रिज के नीचे बने गार्डन को तोडऩे के निर्देश दिए। और फिर तोड़ फोड़ का काम रात को ही कर दिया गया। इस गार्डन के हटने से अब खम्हारडीह की तरफ जाना आसान होगा।