‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 जून। जिले के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल की बदहाल स्थिति एक बार फिर सामने आई है। कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने प्रेस के माध्यम से कहा- जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर हमें बार बार शिकायत मिल रही थी।
हम टीम के साथ निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हमें मिला अस्पताल में बिजली गुल हो जाने के बाद पूरे परिसर में अंधेरा छा गया था स्थिति तब और भी चिंताजनक हो गई जब यह पता चला कि अस्पताल का जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अस्पताल स्टाफ को मजबूरन मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान जब निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे, तो उनको इलाज करने आए परिजनों ने बताया कि एक गर्भवती की डिलीवरी टॉर्च की रोशनी में की जा रही है। यह सुन कर वे भडक़ उठे और उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दीवान ने कहा - मेरा कोण्डागांव जिला बदल रहा है, लेकिन किस दिशा में, यह सुन व देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर मातृत्व अस्पताल में टॉर्च से डिलीवरी हो रही है, तो यह सरकार की संवेदनहीनता का घोर प्रमाण है।
अस्पताल बना रिफर सेंटर, अव्यवस्थाओं का अड्डा
दीवान ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल अब इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि केवल च्च्रिफर सेंटरज्ज् बनकर रह गया है। गंभीर मरीजों को तत्काल अन्य बड़े अस्पतालों के लिए भेज दिया जाता है क्योंकि यहां जरूरी सुविधाएं ही मौजूद नहीं हैं।
शौचालय और पेयजल व्यवस्था बदहाल
अस्पताल का शौचालय इतना गंदा और जर्जर हालत में है कि मरीजों और परिजनों को बड़ी कठिनाई होती है। नालियों से बदबू फैल रही है और टंकियों में पानी नहीं है। वहीं, अस्पताल परिसर में पीने के पानी की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे गर्मी में मरीजों को और परेशानी हो रही है।
जनरेटर केवल नाम का, नहीं है इमरजेंसी बिजली व्यवस्था
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अस्पताल में जनरेटर तो है, लेकिन वह कई बार खराब रहता है या डीज़ल नहीं होने के कारण उपयोग में नहीं लाया जा सकता। ऐसी स्थिति में बिजली गुल होते ही पूरा अस्पताल अंधकार में डूब जाता है।
स्विच बोर्ड तक खुले हैं
मातृत्व शिशु अस्पताल मे लापरवाही की बात सामने आई है जिसे कई लोगों ने पुष्टि भी किया है बेड मे लगे स्विच बोर्ड खुले हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित होने की पुरी संभावना है।
सरकार पर बोला हमला
दीवान ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला करते हुए कहा - यह हालत अगर कोंडागांव जिला अस्पताल की है, तो प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों का क्या हाल होगा? क्या यही है विष्णुदेव साय का सुशासन?
उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और यह भी कहा है कार्यवाही मे देरी या खानापूर्ति किये जाने पर कांग्रेस पार्टी जिला अस्पताल का घेराव करेगी।
अस्पताल निरीक्षण के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, जिला महामंत्री रितेश पटेल,शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, नंदू दीवान,पूर्व पार्षद गोलू पोयाम,आई टी सेल अध्यक्ष रविंद्र दीवान मौजूद रहे।